Saturday, Jun 10, 2023
-->
tata-motors-commercial-vehicles-to-be-costlier-by-up-to-five-percent

पांच प्रतिशत तक महंगे होंगे टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहन 

  • Updated on 3/21/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने एक अप्रैल, 2023 से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की मंगलवार को घोषणा की। कंपनी ने कहा कि कीमतों में वृद्धि एक अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-छह उत्सर्जन मानदंड के दूसरा चरण के मद्देनजर की गई है।

दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके 

  •  

कंपनी ने बयान में कहा कि कीमतों में यह बढ़ोतरी वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला पर लागू होगी। यह अलग-अलग मॉडल और संस्करण के अनुरूप भिन्न-भिन्न होगी। कंपनी ने कहा, ‘‘टाटा मोटर्स अप्रैल से अपने वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों में पांच प्रतिशत तक की वृद्धि करेगी।''

राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस का प्रारंभिक जवाब भेजा, मोदी सरकार पर बरसी कांग्रेस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.