Monday, Sep 25, 2023
-->
tata-motors-new-emi-offers-anjsnt

Tata Motors ने निकाला बंपर ऑफर, zero पेमेंट पर घर ले आएं ये कार

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। कोरोना वायरस से भारत का ऑटामोबाइल सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है, जिसके चलते कार कंपनियों की बिक्री काफी घट गई है। ऐसे में कारों की सेल्स को रफ्तार देने के लिए कंपनियां डिस्काउंट ऑफर्स के साथ नए-नए फाइनेंस ऑप्शन की पेश कर रही है। इसी क्रम में अब टाटा मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए नए एमईएमआई व कार फाइनेंस ऑप्शन लेकर आई है। 

इसके लिए टाटा मोटर्स ने करूर वैश्य बैंक से करार किया है, जो टाटा कार की खरीद पर जीरो डाउन पेमेंट, सिक्स मंथ हॉलिडे (केवल ब्याज देना होगा) और पांच साल की लोन अवधि पर 100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग दे रही है। टाटा की टियागो, अल्ट्रोज और नेक्सन की खरीद पर यह ऑफर लागू रहेगा जिसका फायदा सैलरिड और सेल्फ इंप्लोई दोनों तरह के ग्राहक ले सकते हैं।

इसी महीने लॉन्च होगी Honda City 2020, मिलेंगे ये खास फीचर्स

हुंडई मोटर ने ICICI बैंक के साथ साइन किया MOU, लोन लेने में मिलेगी काफी आसानी

टाटा की नई स्टेप-अप ईएमआई स्कीम का फायदा भी इन मॉडल लिया जा सकता है। ये सभी ईएमआई स्कीम 8 साल तक के कार लोन पर मान्य है। यहां देखिए इस स्कीम के तहत किस मॉडल के लिए कितनी ईएमआई देनी होगीः-

  • टाटा टियागो: 4,999 रुपये
  • टाटा अल्ट्रोज: 5,555 रुपये
  • टाटा नेक्सन: 7,499 रुपये

टाटा मोटर्स इस के अंत तक अपने पोर्टफोलियो में दो और नई कारों को शामिल कर सकती है। इनमें एक एचबीएक्स और दूसरी ग्रेविटास (7-सीटर हैरियर) है, इन दोनों कारों को कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया था। इसके अलावा कंपनी जल्द ही हैक्सा का बीएस6 वर्जन भी लॉन्च करेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.