नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया (Air India) बिक्री प्रक्रिया से गुजर रही है। इसे खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों की संख्या कम हो गई है। दरअसल एयर इंडिया के कर्मचारियों का एक समूह एयर इंडिया कर्मचारी कंसोर्टयम भी खरीदारों की रेस में था लेकिन अब बाहर हो गया है। एयर इंडिया कर्मचारी कंसोर्टयम को सोमवार को ट्रांजैक्शन एडवाइजर द्वारा प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब रेस में सबसे आगे टाटा संस और स्पाइसजैट हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एयर इंडिया का मालिकाना हक एक बार फिर टाटा ग्रुप के पास जा सकता है।
बता दें कि एयर इंडिया के 209 कर्मचारियों के एक समूह ने कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक्सप्रैशन ऑफ इंट्रस्ट (ई.ओ.आई.) जमा किया था, लेकिन अब इसे खारिज कर दिया गया है। फाल्कन टायर्स के एस्सार और पवन रुइया ने भी एयर इंडिया के लिए बोली लगाई थी।
रणनीतिक बिक्री विनिवेश का प्रमुख तरीका होगा इस बीच वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री की गुंजाइश कम हो गई है और आगे चलकर विनिवेश प्राप्तियों के लिए रणनीतिक विनिवेश ही प्रमुख तरीका होगा। राज्यसभा में एक लिखित जवाब में ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 3 मार्च तक विनिवेश प्राप्तियों के रूप में 20,627 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘समय के साथ अल्पांश हिस्सेदारी बिक्री की संभावना में कमी आई है और विनिवेश प्राप्तियों के लिए रणनीतिक विनिवेश और निजीकरण प्राथमिक तरीका होगा।
एयर इंडिया वन का नया विमान बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए प्रयोग होने वाले विमान को एयरफोर्स वन के नाम से जाना जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से अति उन्नत एयरफोर्स की ही तर्ज पर अब भारत में भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के लिए एयर इंडिया वन का नया विमान आ गया है। बी-777 श्रेणी के इस विमान को अमेरिका की ही बोइंग कंपनी से खरीदा गया है।
भारत में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति अभी बोइंग -747 विमान का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें एयर इंडिया के पायलट उड़ाते हैं और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी इन विमानों का रखरखाव करती है। अब इसकी जगह बी-777 विमान भारत ने खरीदा है जो अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली से लैस होने के साथ ही अन्य तमाम खूबियों वाला है। इसमें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सुईट की व्यवस्था भी है। नये विमान में इन दोनों प्रणालियों को जोड़ने के लिए अमेरिका से फरवरी में 19 करोड़ डॉलर में करार हुआ था।
यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...
हाई कोर्ट ने लगाई महबूबा मुफ्ती के खिलाफ ईडी के नोटिस पर रोक
केजरीवाल ने सुझाए जनता की सेवा के लिए ‘राम राज्य’ से प्रेरित 10 सिद्धांत
राहुल गांधी ने कैग की रिपोर्ट में ‘विलंब’ को लेकर उठाए सवाल
कोर्ट ने वकील महमूद प्राचा के खिलाफ तलाशी वारंट पर लगाई रोक
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान यूनियनों ने अब भारत बंद का किया आह्वान
विदेशों से धन भेजने को सुगम बनाने के लिए कई देशों से बातचीतः RBI...
इस्कॉन ने मेनका गांधी को 100 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा
पॉक्सो कानून में यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव की सलाह...
वेदांता विभिन्न कारोबार को करेगी अलग, बनाएगी 5 कंपनियां
‘इंडिया' गठबंधन, CBI जांच को लेकर केजरीवाल ने दिया PM मोदी को चैलेंज
पाकिस्तान : आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 52 लोगों की मौत, करीब 50...
मथुरा: पंजाब की युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोपी...
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी