Friday, Sep 29, 2023
-->
tata sons and spicejet ahead in air india contenders buyers race prshnt

कम हुए एयर इंडिया के दावेदार, खरीदने वालों की रेस में अब टाटा संस और स्पाइसजैट आगे

  • Updated on 3/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया (Air India) बिक्री प्रक्रिया से गुजर रही है। इसे खरीदने में दिलचस्पी रखने वालों की संख्या कम हो गई है। दरअसल एयर इंडिया के कर्मचारियों का एक समूह एयर इंडिया कर्मचारी कंसोर्टयम भी खरीदारों की रेस में था लेकिन अब बाहर हो गया है। एयर इंडिया कर्मचारी कंसोर्टयम को सोमवार को ट्रांजैक्शन एडवाइजर द्वारा प्रक्रिया से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अब रेस में सबसे आगे टाटा संस और स्पाइसजैट हैं। हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि एयर इंडिया का मालिकाना हक एक बार फिर टाटा ग्रुप के पास जा सकता है। 

बता दें कि एयर इंडिया के 209 कर्मचारियों के एक समूह ने कम्पनी में हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक्सप्रैशन ऑफ इंट्रस्ट (ई.ओ.आई.) जमा किया था, लेकिन अब इसे खारिज कर दिया गया है। फाल्कन टायर्स के एस्सार और पवन रुइया ने भी एयर इंडिया के लिए बोली लगाई थी।

किसान संगठन ने फिर किया भारत बंद का एलान, कृषि कानून के अलावा इन मुद्दों के खिलाफ भी करेंगे प्रदर्शन

रणनीतिक बिक्री विनिवेश का प्रमुख तरीका होगा 
इस बीच वित्त राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनियों में अल्पांश हिस्सेदारी की बिक्री की गुंजाइश कम हो गई है और आगे चलकर विनिवेश प्राप्तियों के लिए रणनीतिक विनिवेश ही प्रमुख तरीका होगा। 
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में ठाकुर ने कहा कि सरकार ने 3 मार्च तक विनिवेश प्राप्तियों के रूप में 20,627 करोड़ रुपए प्राप्त किए हैं। ठाकुर ने कहा, ‘‘समय के साथ अल्पांश हिस्सेदारी बिक्री की संभावना में कमी आई है और विनिवेश प्राप्तियों के लिए रणनीतिक विनिवेश और निजीकरण प्राथमिक तरीका होगा।

ममता की चोट का बीजेपी सांसद ने उड़ाया मजाक, बोले- नाटक है सब, सहानुभूति बटोरना चाहती हैं

एयर इंडिया वन का नया विमान
बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के लिए प्रयोग होने वाले विमान को एयरफोर्स वन के नाम से जाना जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से अति उन्नत एयरफोर्स की ही तर्ज पर अब भारत में भी प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के लिए एयर इंडिया वन का नया विमान आ गया है। बी-777 श्रेणी के इस विमान को अमेरिका की ही बोइंग कंपनी से खरीदा गया है।

भारत में प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति अभी बोइंग -747 विमान का इस्तेमाल करते हैं। इन्हें एयर इंडिया के पायलट उड़ाते हैं और एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी इन विमानों का रखरखाव करती है। अब इसकी जगह बी-777 विमान भारत ने खरीदा है जो अत्याधुनिक मिसाइल रक्षा प्रणाली से लैस होने के साथ ही अन्य तमाम खूबियों वाला है। इसमें लार्ज एयरक्राफ्ट इंफ्रारेड काउंटरमेजर्स और सेल्फ प्रोटेक्शन सुईट की व्यवस्था भी है। नये विमान में इन दोनों प्रणालियों को जोड़ने के लिए अमेरिका से फरवरी में 19 करोड़ डॉलर में करार हुआ था।

यहां पढ़े अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.