नई दिल्ली/ कारदेखो.कॉम। नोवेल कोरोना वायरस (Coronavirus) ने भारत समेत दुनियाभर के कई देशों की रफ्तार को रोककर रख दिया। इंसान के बाद महामारी का सबसे अधिक प्रभाव ऑटो इंडस्ट्री (Auto industry) पर देखने को मिला। ऐसे अब जब संक्रमण से कुछ राहत मिलने लगी है तो टाटा मोटर्स (Tata Motars) ने अल्ट्रोज (Altroz) के टर्बो वेरिएंट का टीजर जारी कर दिया है। भारत में इसे 13 जनवरी 2020 को लॉन्च किया जाएगा। टीजर में कंपनी ने अल्ट्रोज टर्बो को ग्लोसी ब्लैक रूफ के साथ नए ब्लू कलर में दिखाया है।
साल 2020 के साथ इन शानदार गाड़ियों का सफर भी हुआ खत्म, इस कारण किया गया बंद
दमदार इंजन के साथ मिलेगी ये भी खूबी कुछ समय पहले टाटा अल्ट्रोज टर्बो के आरटीओ से जुड़े दस्तावेज लीक हुए थे जिनके अनुसार इसमें 1.2 लटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है।
7 जनवरी को शोकेस किया जाएगा जीप कंपास फेसलिफ्ट का ये अपडेटेड मॉडल, जानें क्या होगी कीमत
अल्ट्रोज टर्बो मिलेगी चार वेरिएंट में अल्ट्रोज टर्बो का कंपेरिजन पोलो और आई20 टर्बो से रहेगा। इन दोनों में 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। आई20 में 120 पीएस की पावर जबकि पोलो में 110 पीएस की पावर मिलती है। आरटीओ डॉक्युमेंट के अनुसार अल्ट्रोज टर्बो चार वेरिएंट एक्सटी, एक्सटी (ओ), एक्सजेड और एक्सजेड (ओ) में मिलेगी। वहीं रेगुलर टाटा अल्ट्रोज एक्सई, एक्सएम और एक्सएम प्लस वेरिएंट में मिलती है।
जानें पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें पूरी खबर
नए कलर और बॉडी के साथ किया जाएगा पेश टर्बो वेरिएंट में कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी मिलेंगे जो इसे रेगुलर अल्ट्रोज से अलग बनाएंगे। इसे नए कलर और बॉडी पर टर्बो बैजिंग के साथ पेश किया जाएगा। इस टाटा कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्रोजेक्टर हेडलैंप, 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पेनल जैसे फीचर दिए गए हैं। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज की प्राइस 5.44 लाख से 8.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि अल्ट्रोज टर्बो की कीमत 8 लाख से 9.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।
यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...
किसान ट्र्र्रैक्टर परेड में हिंसा: कई जगह इंटरनेट सर्विस बंद, अमित...
किसान ट्रैक्टर परेड में हिंसा : सोशल मीडिया में दीप सिद्धू को लेकर...
आचार्य प्रमोद का तंज- लाल किले का इतना “अपमान” तो किसी “कमजोर” PM के...
किसान ट्रैक्टर परेडः सियासी दल बोले-हिंसा के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार
हिंसा से आहत संयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल प्रभाव से किसान ट्रैक्टर...
दिल्ली दंगों में चर्चा में रहे कपिल मिश्रा ने योगेंद्र यादव और राकेश...
किसान ट्रैक्टर परेड : लालकिले में होता नुकसान, उससे पहले सजग हुई ASI
किसानों ने नांगलोई में मचाया बवाल, बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस ने दागे...
उग्र प्रदर्शन पर 'सयुंक्त किसान मोर्चा' ने दी सफाई- घटनाओं में...
किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद दिल्ली के कई इलाकों में आज...