Sunday, Oct 01, 2023
-->
tax the rich invest in infrastructurecreate jobs: cpim yechury

अमीरों पर कर लगाएं, बुनियादी ढांचे में निवेश करें, नौकरियां पैदा करें: येचुरी

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/एजेंसी। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को प्रस्तुत बजट को लेकर केंद्र पर निशाना साधा और मांग की कि अति धनाढ्यों पर कर लगाया जाए तथा बुनियादी ढांचे में निवेश के साथ युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए।

बजट 2023 पर विपक्षी दल बोले- केंद्र राज्यों से पैसा ले रहा पर कुछ दे नहीं रहा है 

चुरी ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' के साथ एक वीडियो साक्षात्कार में आरोप लगाया कि बजट महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक सुस्ती के मुद्दे पर ध्यान देने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि बजट का फोकस जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने और घरेलू मांग पैदा करने पर होना चाहिए।

बजट 2023 : सरकार ने खिलौनों पर आयात शुल्क बढ़ाकर 70 प्रतिशत किया 

येचुरी ने कहा, ‘‘ऐसा किया जा सकता था यदि आप अमीरों और विशेष रूप से उन अमीरों पर कर लगाने के इच्छुक होते जिन्होंने अप्रत्याशित लाभ कमाया। पिछले दो वर्षों में उत्पन्न धन का लगभग 14.5 प्रतिशत एक प्रतिशत भारतीय लोगों के पास गया, जो कि सबसे अमीर हैं। उन पर कर लगाओ।''

उपराज्यपाल सक्सेना ने दिल्ली का मेयर चुनने के लिए MCD सदन का सत्र बुलाने को दी मंजूरी 

उन्होंने कहा कि ‘‘अमीरों को रियायतें देने के बजाय'' सरकार को बुनियादी ढांचे में निवेश करना चाहिए और युवाओं के लिए करोड़ों नयी नौकरियां सृजित करनी चाहिए। येचुरी ने कहा, ‘‘इसके बजाय अमीरों को अधिक रियायतें दी गईं और यहां तक कि उच्चतम कर ब्रैकेट को भी कम कर दिया। वित्त मंत्री ने घोषणा की कि इन कर रियायतों से आने वाले वर्ष के लिए राजस्व संग्रह के मामले में 35,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इस तरह से अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है।'' 

मोदी सरकार के आम बजट 2023 से हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों में निराशा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.