Friday, Dec 01, 2023
-->
teachers and students happy with the decision to open schools in delhi

दिल्ली में स्कूल खोलने के फैसले से शिक्षक व छात्रों में खुशी

  • Updated on 8/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों को एक सितम्बर से 9 से 12वीं तक के छात्रों और 8 सितम्बर से छठी से 8वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए खोलने का निर्णय लिया है। 18 महीने बाद स्कूल खुलने के फैसले पर छात्रों और शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है।

दूसरी से लेकर 9वीं कक्षा तक के ईडब्ल्यूएस दाखिले का पहला कम्प्यूटराइज्ड ड्रॉ घोषित

स्कूल जाकर ही बच्चों की हो पाती है सही पढ़ाई 
विद्या बाल भवन स्कूल के प्रिंसिपल सतवीर शर्मा ने कहा कि एक साल से अधिक समय से बच्चे मोबाइल के जरिए पढ़ाई कर रहे थे जिसके दुष्परिणाम भी हैं। अब बच्चों को स्कूल के माहौल में आकर एक बार फिर से पढ़ाई में आसानी होगी। हमने स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली है। सरकारी स्कूल शिक्षक संतराम ने कहा कि स्कूलों को खोलने का निर्णय बहुत अच्छा है। स्कूलों की रौनक बच्चों से ही होती है जो अब लौटेगी।

डीयू दाखिला : फार्म भरते समय रखे विशेष सावधानी

एक साल की ऑनलाइन पढ़ाई अब ऑफलाइन का समय 
बस स्कूल कोरोना नियमों का पालन करें और छात्रों से भी करवाएं। शिक्षक शोएब ने कहा कि छात्रों के लिए ये बहुत अच्छा फैसला है यहां अब कोरोना मामले बहुत कम हैं। रोहिणी स्थित एमआरजी स्कूल में 9वीं की छात्रा रेना ने कहा कि स्कूल खोलने की न्यूज देखी बहुत अच्छा लग रहा है। ऑनलाइन पढ़ाई कर रही थी लेकिन अब ऑफलाइन पढ़ाई करूंगी। स्कूल जाकर ही बच्चों का पूरा विकास हो सकता है। हमें कोरोना नियमों की पूरी जानकारी है।

27 से 31 अगस्त तक होंगे एसओएसई स्कूलों में दाखिले के लिए एप्टीट्यूड टेस्ट

स्कूल जाने के लिए उत्सुक हैं छात्र 
9वीं की एक अन्य छात्रा श्रग्वी ने कहा कि सभी बच्चों को पहले लग रहा था कि कोरोना की तीसरी लहर आएगी। इसलिए डरे हुए थे। लेकिन अब स्कूल खुलेंगे तो सुनकर अच्छा लगा। हम एक साल से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे। अब स्कूल जाने के लिए उत्सुक हैं। कक्षा 8 के छात्र अतिशय जैन ने कहा कि मुझे स्कूल जाकर पढऩा ही ज्यादा अच्छा लगता है। स्कूल के वातावरण में ही बच्चे का अच्छा शारीरिक विकास हो पाता है। कई चैप्टर ऑनलाइन में नहीं समझ आते। स्कूल जाकर अपनी शंकाएं भी दूर करूंगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.