Saturday, Sep 23, 2023
-->
team india will leave today for the west indies tour ayes on press conference

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया, प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगी सबकी नजर

  • Updated on 7/29/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विश्व कप (World Cup 2019) में हार के बाद ये कहा जा रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) को वेस्टइंडीज (West Indies) दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। लेकिन वर्ल्ड कप के बाद स्थिति पूरी तरह से बदल गई। न्यूजीलैंड (New Zealand) से हारने के बाद कई पूर्व दिग्गजों ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी-20 और वनडे का कप्तान बनाए जाने की कयास लगाए जा रहे हैं। इससे पहले, खुद रोहित शर्मा ने भी साफ तौर पर कहा कि वह किसी भी समय भारतीय टीम (India) का कप्तान बनने के लिए तैयार हैं।

VIDEO: इजराइल में PM मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं बेंजामिन नेतन्याहू, लगवाए दोस्ती वाले होर्डिंग

Image result for team india

कप्तान को लेकर हैं उठापटक की अफवाहें

आपको बता दें कि टीम इंडिया के सभी फॉर्मेट के लिए अलग कप्तान की चर्चा ने विराट कोहली की चिंता बढ़ा दी और उन्हें टी-20 और वनडे की कप्तानी गंवाने का डर सताने लगा। इसी कारण उन्होंने विंडीज दौरे के लिए आराम करना ठीक नहीं समझा और पूरे दौरे के लिए खुद को कप्तान के तौर पर उपलब्ध करार दिया। इस दौरे पर यदि विराट नहीं जाते तो रोहित वनडे और टी-20 की कमान संभालते। पहले भी जब कभी रोहित को कमान दी गई है तो उनकी अगुआई में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।

उत्तर प्रदेश के सांसद आजम खान पर पुलिस ने दाखिल की 13 मामलों में चार्जशीट

वेस्टइंडीज दौरे के लिए आज रवाना होगी टीम इंडिया

3 अगस्त से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया आज रवाना होगी। लेकिन टीम की रवानगी से पहले बड़ा सवाल ये होगा कि क्या कप्तान विराट कोहली उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ चल रहे कथित मनमुटाव पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे? आईसीसी (ICC) विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की अफवाहें आ रही हैं। माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज दौरे से पहले शायद विराट मीडिया से बात करके इस मामले को खत्म करने की दिशा में कोई कदम उठाएं।

Related image

कोहली कर सकते हैं मीडिया से बात

भारतीय टीम आज मुंबई से वेस्टइंडीज के लिए उड़ान भरेगी। इससे पहले, शाम करीब छह बजे प्रेस कांफ्रेस होगी, जिसमें कप्तान विराट कोहली मीडिया से बात करेंगे। हालांकि पहले, कहा जा रहा था कि विंडीज रवानगी से पहले प्रेस कांफ्रेस नहीं होगी लेकिन बोर्ड (BCCI) ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।

1 एक अगस्त से शुरू होगा ICC टेस्ट चैंपियनशिप, जानें, कैसा होगा इसका फॉर्मेट

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.