Tuesday, May 30, 2023
-->
tej-pratap-yadav-as-lord-shiva-bride-aishwarya-as-goddess-parvati-in-poster

शिव-पार्वती के रुप में लालू के घर के बाहर नजर आए तेजप्रताप-ऐश्वर्या, उठे सवाल

  • Updated on 5/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव की आज शादी होने जा रही है। इस बीच लालू के घर के बाहर एक ऐसा बड़ा पोस्टर नजर आ रहा है, जिसमें तेजप्रताप और उनकी होने वाली पत्नी ऐश्वर्या भगवान शिव-पार्वती के रूप में नजर आ रहे हैं। 

जज जोसेफ की पदोन्नति पर सस्पेंस खत्म, कोलेजियम बैठक में लिया यह फैसला

मोदी को टक्कर देने की खातिर कांग्रेस ने बनाई राहुल गांधी के लिए अचूक रणनीति

इसको लेकर सियासत भी गर्म हो गई है। कुछ लोगों ने इसे भगवान का अपमान करार दिया है, तो कुछ लोग सही जायज भी भी ठहरा रहे हैं। खास बात यह है कि इस पोस्टर में लालू उनकी पत्नी राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और मीसा भारती भी नजर आ रहे हैं। 

कैंसर से तंग आकर हिमांशु रॉय ने की खुदकुशी,मिला सुसाइड नोट

इसी पोस्टर में लिखा गया है कि श्री तेज प्रताप यादव जी एवं ऐश्वर्या राय भाभी जी को विवाह की शुभकामनाएं। इसी पोस्टर में तेजस्वी यादव तेजप्रताप और ऐश्वर्या के चरणों में बैठे दिखाई दे रहे हैं। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस पोस्टर को किसने तैयार करवाया है।

तेजप्रताप की शादी में शामिल होंगे राहुल और प्रियंका गांधी, मोदी ने बनाई दूरी

उधर, तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों का जुटना शुरू हो गया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शादी में शामिल होने के लिए समारोह स्थल पहुंच गए हैं। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.