Wednesday, Mar 29, 2023
-->
tejashwi-became-deputy-chief-minister-because-of-being-lalu-s-son-prashant-kishor

लालू के बेटे होने की वजह से उप मुख्यमंत्री बने तेजस्वी : प्रशांत किशोर 

  • Updated on 10/9/2022


नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपनी जनसुराज यात्रा के दौरान राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे व बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला। पश्चिम चंपारण जिले के धनौजी में स्थानीय लोगों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उपमुख्यमंत्री हैं, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी? 

मैं बेहद धार्मिक आदमी हूँ, मेरा जन्म श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन हुआ था... - केजरीवाल

इस पर वहां मौजूद लोगों ने नहीं में जवाब दिया। पीके ने लोगों से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है तो इसके पीछे एकमात्र वजह यह है कि वो लालू यादव के बेटे हैं। इसी वजह से 9वीं पास होने के बावजूद तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री बने हुए हैं।

हरियाणा की आदमपुर सीट से कुलदीप बिश्नोई के बेटे होंगे भाजपा उम्मीदवार

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.