Monday, Oct 02, 2023
-->
tejashwi yadav attacked the bjp government after meeting aap convenor arvind kejriwal

केजरीवाल से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा सरकार पर बोला हमला

  • Updated on 2/14/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके बीच राजनीति तथा अर्थव्यवस्था समेत कई मुद्दों पर ‘‘विस्तृत चर्चा'' हुई।

हाई कोर्ट ने महरौली में अतिक्रमण रोधी अभियान पर दिल्ली सरकार, DDA का मांगा जवाब

  •  

बिहार के उपमुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केजरीवाल के साथ बैठक के दौरान उन्होंने ‘‘वर्तमान सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।'' यादव ने ट्विटर पर अपनी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।

अडाणी मामले को लेकर SEBI ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

त्रिपुरा चुनाव से पहले माकपा प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से की मुलाकात

यादव ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने सार्वजनिक उपक्रमों, संसाधनों, राष्ट्रीय संपत्ति और देश को पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।'' साथ ही उन्होंने कहा कि ‘‘हम सभी को मिलकर देश बचाना है।'' राजद नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए, केजरीवाल ने कहा कि यादव के साथ बैठक के दौरान, उन्होंने ‘‘देश को प्रभावित करने वाले विभिन्न मुद्दों'' पर चर्चा की। 

BBC कार्यालयों में आयकर विभाग के ‘सर्वे ऑपरेशन को लेकर विपक्ष के निशाने पर मोदी सरकार

comments

.
.
.
.
.