Friday, Mar 31, 2023
-->
tejashwi yadav rjd said modi bjp budget 2021 not for building country but selling country rkdsnt

तेजस्वी बोले - ये बजट देश निर्माण के लिए नहीं, बल्कि देश बेचने के लिए था

  • Updated on 2/1/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट 2021-22 को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने साफ कहा है कि ये बजट देश निर्माण के लिए नहीं, बल्कि देश बेचने के लिए था।

केजरीवाल को रास नहीं आया बजट 2021-22, मोदी सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि इस बजट में आम जन के लिए कुछ नहीं हैं। यह बजट मोदी सरकार के चंद उद्योगपतियों दोस्तों के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि बिहार को इस बजट में बिल्कुल नजरअंदाज कर दिया गया है। तेजस्वी ने कहा कि इस बजट ने आम जन को काफी निराश किया है। 

Budget 2021 : राहुल बोले- मोदी सरकार अपने उद्योगपति दोस्तों को सौंपना चाहती है देश की संपत्ति

उन्होंने कहा कि इस बजट में चंद लोगों को ख्याल रखने का काम किया गया है। बिहार में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन इस बजट में प्रदेश के लिए कुछ नहीं है। इसमें ना रोजगार की बात है और ना ही बुनियादी ढाचे को बढ़ावा दिया गया है। लालू जी ने रेलवे के लिए बिहार को बहुत कुछ दिया था,  लेकिन  इस सरकार ने रेलवे को ही बेच दिया है। 

किसान आंदोलन : खाप पंचायतों के फैसले के बाद भाजपा-जजपा नेताओं की बढ़ी मुश्किलें

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'आम बजट में बिहार के लिए कोई नई यूनिवर्सिटी, हॉस्पिटल, राष्ट्रीय राजमार्ग, कारखाना,औद्योगिक इकाई,रेलवे लाइन और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट नहीं बल्कि ऊपर से आम आदमी पर बोझ लाद दिया। केंद्र सरकारी प्रतिष्ठान बेच रही है फिर भी बिहार NDA के 40 में से 39 सांसद मेज थपथपा रहे थे। शर्मनाक!'

केजरीवाल के वीडियो से छेड़छाड़ मामले में बढ़ सकती है भाजपा के पात्रा की मुश्किलें


अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह देश बेचने वाला बजट है।यह बजट नहीं सरकारी प्रतिष्ठानों व संपत्तियों को बेचने की सेल थी।रेल,रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट,लाल किला, BSNL,LIC बेचने के बाद यह बजट नहीं बल्कि अब बैंक,बंदरगाह,बिजली लाइनें,राष्ट्रीय सड़के, स्टेडियम,तेल की पाइप लाइन से लेकर वेयरहाउस बेचने का भाजपाई निश्चय है।'

 NPA से निपटने के लिए प्राइवेट सेक्टर की अगुवाई में ‘बैड बैंक’ चाहते हैं मुख्य आर्थिक सलाहकार

 

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.