Saturday, Sep 30, 2023
-->
tejaswi yadav rjd promise created panic in bjp jdu jp nadda appealed to people of bihar rkdsnt

तेजस्वी के वादे से भाजपा में मची खलबली, जेपी नड्डा ने की बिहार की जनता से अपील

  • Updated on 10/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजद नेता और विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के चुनावी वादे ने भाजपा (BJP) में खलबली मचा दी है। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दे पर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेर रहे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिहार की जनता से बड़े बड़े-वादों एवं गलतफहमी से बचने की अपील करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) वाले विकास का नया नक्शा लेकर आए हैं, लेकिन इसी दल के शासन में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और ऐसे विकास के विरोधियों को पहचानने की जरूरत है। 

सुप्रीम कोर्ट का आदेश - इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा हाथरस मामले की निगरानी

बिहार में विपक्ष पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ अगर उजाले की इज्जत करनी है, तो अंधेरे की कठिनाई को पहचानना होता है। विकास करना है तो विकास के विरोधियों को भी पहचानना जरूरी है ।‘‘ काराकट और औरंगाबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लालू के जंगल राज से मुक्ति देने का काम नीतीश जी के नेतृत्व में राजग की सरकार ने किया है और राज्य अब कानून-व्यवस्था पर चल रहा है। तेजस्वी यादव का नाम लिये बिना उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप लोगों को ये सब इसलिए बता रहा हूं कि ‘बेटे’ को भी ये पता होना चाहिए कि उनके पिता ने कैसे राज किया था।’’ 

हाई कोर्ट ने छात्रावास बकाया चुकाने तक प्रवेश नहीं देने पर JNU से किया जवाब तलब

लालू प्रसाद पर परोक्ष निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में चरवाहा विद्यालय बनाते-बनाते बिहार को चारागाह बना दिया और चारागाह बनाते-बनाते चारा घोटाला कर दिया तथा चारा घोटाला करते-करते यहां से चले तो कहां पहुंच गए, यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि चुनाव में बड़े-बड़े वादे करके लोगों को लुभाया जाता है, कई बार तो जनता पशोपेश में पड़ जाती है कि वोट किसे दें। उन्होंने कहा कि कभी भी वोट इस आधार पर मत दीजिए कि वो प्रत्याशी और उसकी पार्टी आगे चलकर क्या करेगी। वोट इस आधार पर देना चाहिए कि प्रत्याशी ने और उसकी पार्टी ने अब तक क्या किया है। 

बार एसोसिएशन ने की सुप्रीम कोर्ट के जज के खिलाफ सीएम रेड्डी के आरोपों की निंदा

लोगों से गलफहमी से बचने की अपील करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ आज राजद वाले विकास का नया नक्शा लेकर आ रहे हैं। जो लोग जात-पात की राजनीति करते थे, वे आज विकास की बात कर रहे हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें भी विकास का अर्थ सिखा दिया है।’’ उन्होंने लोगों को चेताया कि राजद वही दल है जिसके राज में शहाबुद्दीन को राजनीतिक संरक्षण मिलता रहा और नीतीश कुमार की जब सरकार आई तब शहाबुद्दीन को जेल भेजा गया ।     लालू प्रसाद की पार्टी राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वो दिन याद है जब पटना के डाक बंगला चौराहे पर शाम सात बजे के बाद खड़े नहीं हो सकते थे। 

पप्पू यादव प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

उन्होंने राजद के शासन के दौरान कानून-व्यवस्था की खराब स्थिति और कारोबारियों के प्रदेश छोड़कर जाने का भी जिक्र किया। भाजपा अध्यक्ष का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राजद नेता और विपक्षी महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दे पर राज्य की नीतीश कुमार सरकार को घेर रहे हैं । उन्होंने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे । बहरहाल, नड्डा ने कहा कि जाति, मजहब और वोटबैंक की राजनीति देश की संस्कृति बनी हुई थी जिसे मोदीजी ने बदल दिया। 

सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता के ऑफिसों पर ED की रेड

बिहार चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को जनादेश देने की अपील करते हुए नड्डा ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और नीतीश कुमार के साथ बिहार को आगे बढ़ाने का काम किया गया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये की घोषणा 2015 में की थी और वह इसका लेखाजोखा लेकर आए हैं । बिहार के पैकेज के खर्च का ब्यौरा देते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये तो खर्च किए ही गए हैं, साथ ही नरेंद्र मोदी ने 40 हजार करोड़ रुपये और भी बिहार के विकास के लिए दिए हैं। उन्होंने कहा कि राजग सरकार में ही रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड हर क्षेत्र में बिहार का विकास हुआ है। 

GDP मामले में भारत से आगे बांग्लादेश, TMC का मोदी सरकार पर कटाक्ष

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.