Friday, Jun 09, 2023
-->
telangana brs government reaches supreme court alleging governor not approving bill

राज्यपाल पर विधेयक मंजूर नहीं करने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना सरकार पहुंची सुप्रीम कोर्ट

  • Updated on 3/3/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। तेलंगाना सरकार ने विधानसभा द्वारा पारित कुछ विधेयकों को राज्यपाल की कथित रूप से मंजूरी नहीं मिलने को लेकर उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। आधिकारिक सूत्रों ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

कांग्रेस का मोदी सरकार पर तंज- ‘लाल आंख' दिखाने की बजाय चीनी विदेश मंत्री के लिए....

  •  

सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव के माध्यम से दायर राज्य सरकार की याचिका पर होली की छुट्टी के बाद सुनवाई होने की उम्मीद है। विधेयकों के संबंध में निर्णय लेने में कथित देरी को लेकर राज्य सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय का रुख करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने आज कहा कि मैत्रीपूर्ण बातचीत अधिक मददगार होती। 

मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर दिल्ली की अदालत शनिवार को करेगी सुनवाई

राज्यपाल ने ट्वीट किया, ‘‘तेलंगाना के मुख्य सचिव दिल्ली की तुलना में राजभवन अधिक निकट है। मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभालने के बाद आपको आधिकारिक तौर पर राजभवन आने का समय नहीं मिला। कोई प्रोटोकॉल नहीं। आधिकारिक दौरे और मैत्रीपूर्ण बातचीत अधिक सहायक होती, जिसका आप इरादा नहीं रखते।'' 

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में पेगासस और पुलवामा कांड पर खुलकर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्य सचिव, मैं आपको फिर से याद दिलाती हूं कि राजभवन दिल्ली से ज्यादा करीब है।'' गौरतलब है कि राजभवन और तेलंगाना की बीआरएस सरकार के बीच संबंध मधुर नहीं रहे हैं और सुंदरराजन ने पहले भी आपत्ति दर्ज कराई थी कि उनके कार्यालय के संबंध में ‘प्रोटोकॉल' का पालन नहीं किया जा रहा है। 

ICRA ने अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन लि. के परिदृश्य को किया नकारात्मक

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.