नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेलीकॉम जगत में गुरुवार को सबसे बड़े विलय को मंजूरी मिल गई। दूरसंचार विभाग ने गुरुवार को आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया के विलय को मंजूरी दे दी। खबर है कि दूरसंचार विभाग ने दोनों कंपनियों के प्रमुखों को सर्टिफिकेट सौंप दिए हैं।
इन दोनों के विलय से जो कंपनी तैयार होगी वह देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी होगी। इस नई कंपनी का नाम वोडाफोन आइडिया लिमिटेड होगा। ग्राहक संख्या के हिसाब से भी यह देश की सबसे बड़ी मोबाइल दूरसंचार सेवा कंपनी हो जाएगी इन दोनों कंपनियों के विलय के बाद से नई कंपनी की संयुक्त कमाई 23 अरब डॉलर होगी, जिसका 35 फीसदी मार्केट पर कब्जा होगा।
इस नई कंपनी के पास करीब 43 करोड़ ग्राहक होंगे। विलय के बाद इन दोनों कंपनियों को बाजार प्रतिस्पर्धा से निपटने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है। नई कंपनी रिलायंस जियो के आने के बाद टेलीकॉम बाजार आकर्षक पैकेज देकर ग्राहकों को तोड़ने-जोड़ने की जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के दौर से गुजर रहा है।
किसके पास कितनी हिस्सेदारी मर्जर के बाद वोडाफोन के पास नई कंपनी में 45.1 फीसदी हिस्सेदारी होगी। आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 26 फीसदी और आइडिया के शेयरधारकों के पास 28.9 फीसदी हिस्सेदारी होगी। विलय में जा रही इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों पर इस समय कर्ज का संयुक्त बोझ 1.15 लाख करोड़ रुपए के लगभग बताया जा रहा है। आपको बता दें, एक दिन पहले ही आइडिया ने मर्जर की एवज में दूरसंचार विभाग को बैंक गारंटी के रूप में 7249 करोड़ रुपए दिए थे।
कुमार मंगलम बिड़ला होंगे चेयरमैन मर्जर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आइडिया ने नई कंपनी में कुमार मंगलम बिड़ला गैर कार्यकारी चेयरमैन होंगे और वोडाफोन इंडिया के मौजूदा सीओओ बालेश शर्मा को कंपनी का सीईओ बनाया गया है। आइडिया के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अक्षय मुंद्रा नई कंपनी में भी CFO के तौर पर नियुक्त होंगे।
ग्राहकों को होगा फायदा नई कंपनी अपनी ओर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए नए ऑफर पेश कर सकती है। जियो और एयरटेल जैसी टॉप टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए कंपनी यूजर्स के लिए कुछ अतिरिक्त लाभ भी दे सकती है।
दिल्ली जूलरी शॉप में डकैतीः 18 किलो गोल्ड बरामद, दो लोग हिरासत में
उज्जैन में नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में ऑटो रिक्शा चालक...
DHL एक्सप्रेस पार्सल डिलीवरी की कीमतों में 6.9 फीसदी की करेगी बढ़ोतरी
ED के सामने पेश नहीं होंगे अभिषेक बनर्जी, दिल्ली में TMC के प्रदर्शन...
उत्तराखंड में लगेगा लिथियम बैटरी प्लांट, तीन हजार करोड़ के और निवेश...
कनाडा की निकली हेकड़ी, कहा- भारत से ‘करीबी संबंधों' को लेकर प्रतिबद्ध
उपराष्ट्रपति धनखड़ के राजस्थान दौरों पर गहलोत ने उठाए सवाल, किया...
कांग्रेस ने कहा- मनरेगा को सुनियोजित ढंग से 'इच्छामृत्यु' दे रही...
मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन चढ़ जाने की घटना के बाद 5...
ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वेक्षण रोकने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी...