Saturday, Jun 03, 2023
-->
television-actor-siddharth-shukla-hit-three-cars

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की BMW कार ने तीन गाड़ियों को मारी टक्कर, चार घायल

  • Updated on 7/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी सीरियल के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शनिवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया। मुंबई के श्रीजी होटल के पास उनकी बीएमडब्लू कार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा रहे एक इनोवा कार से टकरा गई।

​हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए। घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबि​क सिद्धार्थ शुक्ला खुद गाड़ी चला रहे थे।

सार्वजनिक लड़ाई के बाद अब Box office पर होगी ऋतिक और कंगना की टक्कर

बताया जा ​रहा है कि, फिल्म हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया में आलिया और वरुण धवन के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके सिद्धार्थ शुक्ला नशे धुत होकर गाड़ी चला रहे थे। उनकी कार सड़क पर चल रही तीन गाड़ियों से टकराई और डिवाइडर पर जा चढ़ी। हादसे के तुरंत बाद मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.