नई दिल्ली। टीम डिजिटल। आजादपुर मंडी प्रशासन द्वारा सेब का सीजन शुरू होने से पहले टिकरी में एक अस्थाई मंडी बनाने का काम किया जा रहा है। इससे जहां आजादपुर मंडी व उसके आस-पास के इलाके के लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा, वहीं व्यापारियों को भी सहूलियत होगी। बता दें कि सेब के सीजन में रोजाना 300-400 ट्रकों की आवक से आजादपुर मंडी में जाम की समस्या पैदा हो जाती थी, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इससे व्यापारियों को भी कई प्रकार की सहूलियत होगी और अपना सामान रखने के लिए पूरी जगह मिल पाएगी। आईपीयू के 28 प्रोग्राम्स की काउंसलिंग प्रक्रिया में 25 जुलाई तक करें आवेदन
जाम व प्रदूषण से भी मिलेगी मुक्ति : आदिल खान बता दें कि आजादपुर मंडी में हर साल सेब के सीजन में हिमाचल प्रदेश, शिमला सहित कई इलाकों से सेब की जबरदस्त आवक रहती है। जिससे मंडी के अंदर व बाहर करीब 5 से 6 घंटे का जाम लग जाया करता था। जाम की समस्या के साथ ही प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए आजादपुर मंडी ने टिकरी में अस्थाई सेब मंंडी बनाने का फैसला लिया था। यह मंडी इस माह के अंत तक शुरू हो जाएगी और नवंबर तक अपनी सेवा देगी। इसके लिए बुधवार को आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने अधिकारियों के संग निरीक्षण भी किया और इस दौरान अधिकारियों को सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का आदेश भी दिया गया। बता दें कि अस्थाई सेब मंडी तकरीबन 11 हजार वर्ग फुट में बनाई जा रही है। जिससे दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत में आसानी से जहां सेबों की सप्लाई हो सकेगी। वहीं एनसीआर और उत्तर भारत के लिए सेबों की सप्लाई के दौरान ट्रकों को दिल्ली में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे ही हिमाचल व शिमला से आने वाले ट्रकों को भी दिल्ली में प्रवेश की आवश्यकता नहीं होगी, टिकरी बॉर्डर होने की वजह से वहीं सेब के ट्रक आसानी से खाली हो जाएंगे। अद्भुत शिवलिंगों व शिवमंदिरों से सुसज्जित है दिल्ली
व्यापारियों और किसानों को होगा फायदा आदिल खान ने कहा कि टिकरी में बन रही अस्थाई सेब मंडी के बनने के बाद व्यापारियों और किसानों को काफी फायदा होगा। जाम के कारण किसानों की फसल घंटो मंडी के रास्तों में फंस कर खराब हो जाती है, जिससे किसानों और व्यापारियों को कई बार भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। इस मंडी के बनने के बाद व्यापारी और किसान भी खुश हैं।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...