Thursday, Jun 01, 2023
-->
tension free preparation for competitive exams

प्रतियोगी परीक्षाओं की टेंशन फ्री तैयारी, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मिलेगी निशुल्क कोचिंग व सलाह

  • Updated on 4/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए होनहार विद्यार्थियों को अब ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अच्छी खबर है। सरकारी स्तर पर उन्हें निशुल्क कोचिंग और सलाह मिल सकेगी। इसके लिए वह ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन में से कोई भी विकल्प चुन सकेंगे। 

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत गाजियाबाद में इस पर काम शुरू हो चुका है। योजना का क्रियान्वयन एवं समय-समय पर अनुश्रवण किए जाने को कमेटी का गठन किया गया है। इंग्राहम महाविद्यालय में निशुल्क कोचिंग सेंटर प्रारंभ करने पर विचार चल रहा है। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंध तंत्र के साथ जल्द सरकारी अफसर वार्ता करेंगे। 

अनुश्रवण के लिए कमेटी गठित
उत्तर प्रदेश में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग एवं सलाह देने को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित है। इस योजना का लाभ निकट भविष्य में गाजियाबाद के छात्र-छात्राओं को मिल सकेगा। इसके तहत इच्छुक विद्यार्थियों को नि:शुल्क साक्षात प्रशिक्षण, ऑनलाइन प्रशिक्षण एवं सलाह देने का प्रावधान है। 

होनहार विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
ऐसे में सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने को उपयुक्त मंच और मौका मिल पाएगा। योजना का क्रियान्वयन उचित प्रकार से हो पाए, इस बावत मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति गठित की गई है। 

आर्थिक तंगी नहीं आएगी आड़े
समिति में सीडीओ के अलावा उप-जिलाधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह सदस्य सचिव नामित किए गए हैं। 

कोचिंग सेंटर के स्थान पर विमर्श
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस समिति के सदस्यों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा है कि एमएमएच डिग्री कॉलेज के स्थान पर इंग्राहम महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र से वार्ता कर कोचिंग सेंटर संचालन का स्थान निर्धारित कर लिया जाए। 

अतिथि प्रवक्ता भी होंगे नामित
इसके अतिरिक्त किसी कोचिंग सेंटर संचालक को भी समिति में नामित किया जाएगा। इसी क्रम में आईएएस व पीसीएस मेन क्वालिफाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को आउटसोर्सिंग के आधार पर कोर्स को-आर्डिनेटर एवं अतिथि प्रवक्ता नामित किए जाने पर विचार किया गया है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.