Thursday, Jun 01, 2023
-->
Tension of high tension line: deadly jugaad of ball-rope, lives of many families in danger

हाईटेंशन लाइन की टेंशन : बल्ली-रस्सी का जानलेवा जुगाड़, खतरे में पड़ी कई परिवारों की जान

  • Updated on 4/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। सबमर्सिबल पंप की बोरिंग के काम में रूकावट आने पर बिजली की हाईटेंशन लाइन के साथ खेल कर दिया गया। खतरनाक लाइन को बल्ली और रस्सी के सहारे किनारे कर दिया गया। इससे आस-पास के नागरिकों की जान जोखिम में आ गई है। शिकायत पर बिजली विभाग ने बल्ली तो हटवा दी, मगर रस्सी अभी बंधी है। 

बाधा दूर करने का खतरनाक उपाय 
हाईटेंशन लाइन टूटने और जानलेवा हादसा होने की आशंका कायम है। वीरवार को तेज हवाएं चलने से कई परिवारों की टेंशन और ज्यादा बढ़ गई। हाईटेंशन लाइन से उभरी टेंशन का यह मामला गाजियाबाद के ट्रांस हिंडन क्षेत्र में प्रकाश में आया है। पप्पू कॉलोनी की गली नंबर-1 में सबमर्सिबल पंप के लिए बोरिंग का कार्य शुरू कराया गया था। 

बोरिंग के लिए नियमों से खिलवाड़
ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन के कारण इस काम में बाधा उत्पन्न होने लगी। ऐसे में भवन स्वामी ने स्थाई और सुरक्षित प्रयास करने की बजाए जुगाड़ का सहारा लिया। आरोप है कि हाईटेंशन लाइन को किनारे करने के लिए बल्ली और रस्सी लगा दी गई। इस बावत बिजली विभाग को सूचना तक नहीं दी गई। 

बल्ली हटवाई, रस्सी नहीं
इस जानलेवा जुगाड़ को देखकर आस-पास के परिवारों की सांसें अटकी हुई हैं। डीएलएफ कॉलोनी निवासी सुनील शर्मा ने इस सिलसिले में उप्र शासन और विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर शिकायत की है। शिकायत के बाद हरकत में आए विभाग ने मौके पर एक कर्मचारी को भेजकर बल्ली तो हटवा दी। 

बिजली विभाग भी कटघरे में
मगर हाईटेंशन लाइन अब तक रस्सी के सहारे किनारे पर झूल रहा है। लाइन में खिंचाव आने से हादसा होने की संभावना बढ़ी हुई है। नागरिकों ने क्षेत्रीय अवर अभियंता की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। वीरवार को तेज हवाएं चलने से लाइन टूटने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया। इसके चलते कई परिवार भयभीत हैं।

comments

.
.
.
.
.