Sunday, Jun 04, 2023
-->
terrorist-attack-on-four-assam-rifles-unit-three-soldiers-martyred-four-injured-prshnt

चार असम राइफल्स यूनिट पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, चार घायल

  • Updated on 7/30/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मणिपुर में भारतीय जवानों पर आतंकवादी हमला हुआ है जिसमें 4 असम राइफल्स यूनिट के 3 जवान शहीद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार म्यांमार की सीमा से सटे मणिपुर के चंदेल जिले में स्थानीय आतंकवादियों द्वारा सेना पर हमला किया गया। आतंकवादी घात लगाकर बैठे हुए थे और उन्होंने सेना पर हमला कर दिया जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जानकारी के मुताबिक पहले से ही आतंकवादी हमले की योजना बना कर बैठे थे और इससे स्थानीय आतंकी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने पहले एक आईईडी विस्फोट किया और फिर सैनिकों पर गोलियां चलाई।

महाराष्ट्र: अस्पताल में मां की कोरोना से हुई मौत, बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया हमला

चीन अलगाववादी संगठन को देता है सहायता
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मणिपुर की राजधानी इंफाल से 100 किलोमीटर दूर आतंकियों ने भारतीय जवानों पर हमला किया, हमले वाली जगह पर अतिरिक्त फोर्स भेजी गई है। वहीं माना जा रहा है कि अलगाववादी संगठन चीन से नियमित रूप से वित्तीय सहायता और हथियार प्राप्त कर रहे हैं।

जिससे उसे उत्तर पूर्व में अपने नेटवर्क को बनाए रखने में मदद मिलती है। वहीं भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक यह सहायता कई दशकों से सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर उग्रवाद को बढ़ावा दे रहा है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.