Saturday, Jun 03, 2023
-->
Terrorists attack CRPF in Budgam district 1 jawan martyr 1 terrorist in Pulwama prshnt

J&K: बुद्गम जिले में आतंकियों ने CRPF पर किया हमला, 1 जवान शहीद, पुलवामा में 1 आतंकी ढ़ेर

  • Updated on 9/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बुद्गम जिले (Budgam district) के चदुरा (Chadoora) इलाके में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force) पर हमला कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की जान चली गई। घायल जवान को अस्पताल भेज दिया गया था जिसके बाद अस्पताल में जवान ने दम तोड़ दिया। अभी क्षेत्र को बंद कर दिया गया। 

वहीं भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने जानकारी दी है कि पुलवामा में ऑपरेशन मैकचिहोम के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। संयुक्त अभियान अभी प्रगति पर है।

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें

 

comments

.
.
.
.
.