Tuesday, Mar 21, 2023
-->
tesla-motors-to-launch-new-compact-electric-car

टेस्ला लाएगी नई इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट कार, जानिए कब होगी लॉन्च

  • Updated on 6/13/2018

नई दिल्ली/कारदेखो.कॉम। टेस्ला मोटर्स के सीईओ एलोन मस्क ने घोषणा की है कि कंपनी जल्द ही नई एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट कार बाजार में उतारेगी। इस कार को पांच सालों के अंदर लॉन्च किया जाएगा। टेस्ला कारों की रेंज में इसे मॉडल 3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। एलोन मस्क ने यह जानकारी शेयरहोल्डर्स की वार्षिक बैठक में दी है।

Volkswagen I.D. Concept

कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक हैचबैक हो सकती है। इसका मुकाबला फॉक्सवेगन आई.डी. से हो सकता है, फॉक्सवेगन आई.डी. को 2020 में लॉन्च किया जाएगा। फॉक्सवेगन आई.डी. के अलावा यह निसान लीफ और शेवरले बोल्ट को भी टक्कर दे सकती है।

Volkswagen I.D. Concept

चर्चाएं हैं कि कद-काठी के मामले में यह फॉक्सवेगन आई.डी के आसपास होगी। वहीं टेस्ला मॉडल 3 से यह करीब 500 एमएम छोटी होगी।

Nissan Leaf

टेस्ला कारों की खासियत होती है कि ये सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय करती है। टेस्ला की नई कॉम्पैक्ट कार भी इस मामले में पीछे नहीं रहेगी।

  फॉक्सवेगन आई.डी. निसान लीफ शेवरले बोल्ट टेस्ला मॉडल 3
सिंगल चार्ज में दूरी 600 किमी 284 किमी 383 किमी 498 किमी
पावर 168 पीएस 150 पीएस 200 पीएस ---

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.