Monday, Oct 02, 2023
-->
test-for-driving-license-will-be-held-in-delhi-till-10-pm-kmbsnt

Good News: दिल्ली में रात 10 बजे तक होगा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट

  • Updated on 8/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए बढ़ रही वेटिंग को देखते हुए दिल्ली सरकार रात 10:00 बजे तक टेस्ट लेने पर विचार कर रही है। आने वाले समय में सभी ऑटोमेटेड ट्रैक पर रात में भी टेस्ट लिए जाएंगे। इसके लिए सभी जोनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के ट्रैक पर रोशनी की उच्च क्षमता वाले लाइटें लगाई जाएंगी।

इन ट्रैक पर इतनी बेहतर रोशनी होगी कि दिन की तरह ट्रैक दिखेगा। लाइटें लगाने के बाद ही यह व्यवस्था दिवाली से पहले शुरू हो सकती है। अभी लोगों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए लंबी वेटिंग मिल रही है। आने वाले समय में दिल्ली में लाइसेंस बनवाने के लिए रात में भी ऑटोमेटेड  ट्रैक पर टेस्ट के लिए तैयारी चल रही है।

BJP नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली दंगों में मारे गए दिलबर नेगी की बहनों से बंधवाई राखी

कैलाश गहलोत ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की चर्चा
इसे लेकर परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा भी की है। यह एसा प्रयोग होगा कि जिस से टेस्ट के लिए वेटिंग कम होगी। जिन लोगों को सुविधा होगी उन्हें रात में टेस्ट के लिए समय दिया जाएगा। योजना के अनुसार पहले चरण में इस व्यवस्था को रात 10:00 बजे तक किए जाने पर विचार किया जा रहा है। अगर प्रयोग सफल रहा तो रात में टेस्ट को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

ड्राइविंग टेस्ट की वेटिंग कम करने के लिए हो रहा काम 
एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ड्राइविंग टेस्ट की वेटिंग कम करने के लिए कई तरीके अपनाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि लोगों को ज्यादा दिन की वेटिंग ना मिले। इसी के मद्देनजर रविवार को भी टेस्ट की अनुमति दी गई है। उससे काफी लाभ मिला है। अब हम रात में भी टेस्ट की अनुमति देने जा रहे हैं इसके लिए सभी अथॉरिटी के ट्रैक पर उच्च क्षमता की रोशनी देने वाली लाइटें लगाई जाएंगी।

BJP नेता गजेंद्र यादव ने कहा- अफगान संकट से साबित हुआ सशक्त नेतृत्व होना बहुत जरुरी

जल्द से जल्द इस सेवा को शुरू करने का प्रयास
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द इस सेवा को शुरू कर दिया जाए। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ड्राइविंग लाइसेंस पीएसवी वाहनों का पंजीकरण व परिचालक लाइसेंस जारी किए जाने का काम कार्यालय जाकर कराते थे जिसे अब ऑनलाइन कर दिया गया है। अब केवल लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्ट के लिए ही परिवहन विभाग जाना होगा। इसके अलावा वाहनों की फिटनेस के लिए भी कार्यालय जाना होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.