Friday, Jun 02, 2023
-->
thackeray told ec – cm shinde has already left the party he cannot claim on shiv sena

ठाकरे ने EC से कहा- CM शिंदे पहले ही शिवसेना छोड़ चुके हैं, वो दावा नहीं कर सकते

  • Updated on 10/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना पार्टी पर अपने अधिकार को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग में जवाब दाखिल किया है। इसमें ठाकरे ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के अन्य बागी विधायकों के साथ मिलकर पहले ही अपनी अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ चुके हैं, ऐसे में वह पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर अपने हक की बात नहीं कर सकते।

10 हजार लोगों ने ली बौद्ध दीक्षा, मंत्री राजेंद्र पाल गौतम पर सियासत गर्म

सूत्रों के अनुसार उद्धव ठाकरे खेमे ने 5 लाख से ज्यादा पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों के समर्थन वाला हलफनामा दाखिल किया है। बता दें कि उपचुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने गुरुवार को शिवसेना के चुनाव निशान पर दावा करने के लिए चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा था, हालांकि, अंधेरी सीट पर सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से इस सीट पर भाजपा चुनाव लड़ेगी। चुनाव आयोग को लिखे पत्र में शिंदे गुट ने कहा था, "महाराष्ट्र में होने वाले आगामी चुनावों को देखते हुए चुनाव चिन्ह के इस विवाद का तुरंत निपटारा होना चाहिए। 

RBI ने ऋण सूचना कंपनियों से आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने को कहा 

comments

.
.
.
.
.