Monday, Dec 11, 2023
-->
thanos-infinity-gauntlet-magic-on-google-search

Video: गूगल पर दिखा थानोस के Infinity Gauntlet का खौफ, गायब हुई खबरें, कम हुए Searches

  • Updated on 4/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मार्वल की 'एवेंजर्स : एंडगेम' (Avengers: Endgame) आज 26 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। वहीं फिल्म में दमदार खलनायक थानोस (thanos) का रोल अदा करते आ रहें ब्रोलिन ने पिछली सीरिज में चुटकी बजाकर आधी दुनिया गायब कर दी थी। 

वहीं अब थैनॉस का जादू गूगल पर भी साफ देखने को मिला है। जी हां, जैसे ही आप थानोस  को गूगल पर सर्च करेंगे तो आपको गूगल पर थानोस के Infinity Gauntlet दिखेगा। जिसपर क्लिक करते ही गूगल से सारे सर्च धीरे-धीरे गायब होने लगेंगे। अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो आप खुद इसे आजमा सकते हैं। 

पायरेसी के चंगुल में फंसी 'एवेंजर्स : एंडगेम', इस तरह किया गया फिल्म को लीक

वहीं हाल ही में खबर आई है कि अब 'एवेंजर्स : एंडगेम (Avengers: Endgame)' पायरेसी के चंगुल में फंस चुकि है। जी हां, फिल्म को कुछ वेबसाइट्स पर लीक किया गया है। बुधवार को आई एक रिपॉर्ट के मुताबिक फिल्म की लीक कॉपी एक दिन पहले हुई एक चीनी थिएटर स्क्रीनिंग से आई है। पियर टू पियर प्राइवेसी नेटवर्क (peer to peer Network) की मदद से चीन में लोगों ने शाम के 4 से 5 बजे के बीच फिल्म की 1.2 गीगाबाइट फाइल को शेयर करना शुरू कर दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि वीडियो को कैमरे से शूट किया गया है जिस वजह से इसकी प्रिंट काफी बेकार आई है। 

Video: रणवीर सिंह के साथ शिखर धवन का ये 'खलीबली' डांस मचा रहा तहलका

फिल्म को रूसो ब्रदर्स (Joe Russ) ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म के लिए एडसांस वुकिंग को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि लोगों के बीच फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा है। वहीं फिल्म के डायरेक्टर जोए रूसो हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत आए हुए थे। सवाल जवाब के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर वो भारत में Avengers बनाते हैं तो फिर वो किसे कास्ट करना चाहेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.