Tuesday, Oct 03, 2023
-->
the bell of the house will ring without touching the doorbell, students made sensor bell

बिना डोरबेल छुए बजेगी घर की घंटी, छात्रों ने बनाई सेंसर बेल

  • Updated on 12/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली के एक सरकारी स्कूल के छात्रों ने एक ऐसी सेंसर बेल बनाई है जिसे बिना छुए बजाया जा सकता है। कोरोना महामारी के दौरान वस्तुओं को छूने से हो रहे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ब"ाों ने ये सेंसर बेल बनाई। ताकि घर के बाहर जब कोई आगंतुक आए तो वह बिना छुए भी डोरबेल बजा सके। सेंसर बेल बनाने वाले छात्र आदित्य रावत ने बताया कि कोविड-19 में लगे लॉकडाउन में उन्हें इस तरह की सेंसर बेल बनाने का ख्याल आया। क्योंकि कोरोना वायरस छूने से फैलता है और घरों में कई लोग आते हैं। वो डोर बेल को टच करते हैं जिससे कोविड-19 का प्रसार हो सकता है।

IIT Delhi Placement 2021 - आईआईटियंस के करोड़पति बनने का सिलसिला शुरू

सेंसर डोर बेल मात्र 599 रुपए में है उपलब्ध 
आदित्य ने कहा कि हालांकि इस सेंसर बेल(मास्टर बेल) को बनाने में मुझे काफी मशक्कत करनी पड़ी। चिराग एंक्लेव स्थित कौटिल्य राजकीय सर्वोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीएस वर्मा ने कहा कि छात्रों ने एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करिकुलम के तहत चल रहे बिजनेस ब्लास्टर प्रोग्राम से ये सेंसर बेल बनाई है। मेरे अलावा स्कूल के स्टॉफ और आसपास के कई लोगों ने इस सेंसर बेल को खरीदा भी है। यह मात्र 599 रुपए में उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हम समाज में इसकी व्यापक पहुंच बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.