नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने पहले चरण में 5 सड़कों को सुधारने के लिए स्ट्रीट स्केपिंग और री-डिजाइनिंग की मंजूरी दे दी है। सड़कें इससे नए लुक में नजर आएंगी। सड़कों की सुंदरता और हरियाली बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आज हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में 5 सड़कों की स्ट्रीट स्केपिंग और सौंदर्यीकरण की मंजूरी दी गई। सरकार ने इस काम को एक वर्ष में पूरा कर लेना का दावा किया है। सड़कों को सुधारने के काम को समय से पूरा करने के लिए प्रत्येक सड़क के लिए वरिष्ठ इंजीनियरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।
राजधानी में दिखे Pollution के साइड इफेक्ट्स, प्रदूषण के कारण घटे विदेशी पर्यटक
सड़कों को बेहतर बनाने के क्रम में पैदल यात्रियों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए बेहतर फुटपाथ बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि फुटपाथ को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सके। सड़कों की स्ट्रीट स्केपिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करने पर 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है।
हटाया जाएगा सड़कों से अतिक्रमण सड़कों को सुधारने के क्रम में सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सड़कों को नया रूप देने के पहले अतिक्रमण हटाना जरूरी है। अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय एसडीएम को दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इस मामले में उन्हें लोक निर्माण विभाग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करने का निर्देश जारी होगा।
बारिश से राजधानी में हवा सर्द, प्रदूषण में नहीं कोई सुधार
जेलों में लगेंगे 5629 सीसीटीवी कैमरे उच्च स्तर की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार तिहाड़ समेत सभी तीनों जेल में 119.69 करोड़ रूपए की लागत से 5629 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। इसके जरिए सरकार हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी। इसमें उच्च सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाएगा। इसमें अलर्ट सिस्टम भी होगा।
इन सड़कों को सुधारने की तैयारी
क्या है योजना
यौन उत्पीड़न में आरोपी अकबर, तेजपाल पर एडिटर्स गिल्ड की कार्रवाई
नजफगढ़ ड्रेन पर बनेंगे 2 ब्रिज सरकार ने नजफगढ़ ड्रेन पर 2 ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इससे आसपास के इलाके को जाम मुक्तकरने में मदद मिलेगी। दोनों ब्रिज 4 लेन के होंगे। इसे बनाने में 40.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालांकि इस इलाके में पहले से एक ब्रिज बना हुआ है, लेकिन ट्रैफिक जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
दोनों पुलिया का निर्माण सिंचाई एवं बाढ़ विभाग करेगा। इसे 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। दोनों ब्रिजों के चालू होने से नजफगढ़,बदू सराय, शिकारपुर, घुम्मनहेड़ा, ढासा, झुलझुली, राधोपुर व नानकखेड़ी आदि में रहने वालों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इससे हरियाणा और हवाई अड्डा आने-जाने वालों को भी राहत मिलेगी।
20 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली को ओर बढ़ रहे कई किसान नेताओं को हिरासत...
IIFA 2023: लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, इन सितारों ने भी मंच पर...
‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया :...
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल स्थापित
नए संसद भवन के उद्घाटन के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो...