Monday, May 29, 2023
-->
the-capital-will-be-hi-tech-delhi-governments-the-plan

राजधानी होगी HI-Tech, दिल्ली सरकार का ये है Master Plan

  • Updated on 12/13/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली सरकार ने पहले चरण में 5 सड़कों को सुधारने के लिए स्ट्रीट स्केपिंग और री-डिजाइनिंग की मंजूरी दे दी है। सड़कें इससे नए लुक में नजर आएंगी। सड़कों की सुंदरता और हरियाली बढ़ाने में इससे मदद मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में आज हुई व्यय वित्त समिति की बैठक में 5 सड़कों की स्ट्रीट स्केपिंग और सौंदर्यीकरण की मंजूरी दी गई। सरकार ने इस काम को एक वर्ष में पूरा कर लेना का दावा किया है। सड़कों को सुधारने के काम को समय से पूरा करने के लिए प्रत्येक सड़क के लिए वरिष्ठ इंजीनियरों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा।

राजधानी में दिखे Pollution के साइड इफेक्ट्स, प्रदूषण के कारण घटे विदेशी पर्यटक

सड़कों को बेहतर बनाने के क्रम में पैदल यात्रियों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए बेहतर फुटपाथ बनाने पर जोर दिया गया है, ताकि फुटपाथ को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सके। सड़कों की स्ट्रीट स्केपिंग अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप करने पर 200 करोड़ रुपए से अधिक खर्च होने का अनुमान है।  

हटाया जाएगा सड़कों से अतिक्रमण
सड़कों को सुधारने के क्रम में सबसे पहले अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इन सड़कों को नया रूप देने के पहले अतिक्रमण हटाना जरूरी है। अतिक्रमण हटाने के लिए स्थानीय एसडीएम को दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इस मामले में उन्हें लोक निर्माण विभाग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करने का निर्देश जारी होगा। 

बारिश से राजधानी में हवा सर्द, प्रदूषण में नहीं कोई सुधार

जेलों में लगेंगे 5629 सीसीटीवी कैमरे  
उच्च स्तर की सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली सरकार तिहाड़ समेत सभी तीनों जेल में 119.69 करोड़ रूपए की लागत से 5629 सीसीटीवी कैमरे लगाएगी। इसके जरिए सरकार हाइटेक सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करेगी। इसमें उच्च सुरक्षा मानकों का ख्याल रखा जाएगा। इसमें अलर्ट सिस्टम भी होगा।  

इन सड़कों को सुधारने की तैयारी 

  • शिवदासपुरी मार्ग-पटेल रोड (अनुमानित लागत 39.08 करोड़ )
  • वजीरपुर डिपो क्रॉसिंग-रिठाला मेट्रो स्टेशन (86.19 करोड़)
  • मायापुरी-मोती बाग जंक्शन (84.84 करोड़)
  • लक्ष्मीनगर चुंगी-करकरी मोड़ (32.48 करोड़)
  • नरवाना रोड-पूछ महल निवास (19.35 करोड़)

क्या है योजना  

  • पैदल यात्रियों के लिए बेहतरीन फुटपाथ
  • सर्विस लेन
  • एफओबी का निर्माण
  • स्ट्रीट फर्नीचर
  • ज्यादा चौड़ी सड़कों पर साइकिल ट्रैक 
  • लगेगी एलईडी लाइटें 
  • चौराहों पर बेहतर लाइटिंग
  • हरियाली बढ़ाने पर जोर 
  • हरियाली से धूल कणों को ट्रैप करने की योजना 

यौन उत्पीड़न में आरोपी अकबर, तेजपाल पर एडिटर्स गिल्ड की कार्रवाई

नजफगढ़ ड्रेन पर बनेंगे 2 ब्रिज 
सरकार ने नजफगढ़ ड्रेन पर 2 ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है। इससे आसपास के इलाके को जाम मुक्तकरने में मदद मिलेगी। दोनों ब्रिज 4 लेन के होंगे। इसे बनाने में  40.32 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालांकि इस इलाके में पहले से एक ब्रिज बना हुआ है, लेकिन ट्रैफिक जाम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

दोनों पुलिया का निर्माण सिंचाई एवं बाढ़ विभाग करेगा। इसे 12 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। दोनों ब्रिजों के चालू होने से नजफगढ़,बदू सराय, शिकारपुर, घुम्मनहेड़ा, ढासा, झुलझुली, राधोपुर व नानकखेड़ी आदि में रहने वालों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इससे हरियाणा और हवाई अड्डा आने-जाने वालों को भी राहत मिलेगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.