नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पूर्व कप्तान कपिल देव (kapil dev) का मानना है कि युवा और अनुभव के संयोजन तथा महेंद्र सिंह धोनी (ms dhoni) और विराट कोहली (virat kholi) जैसे खिलाडिय़ों की मौजूदगी के कारण भारत (india) तीसरी बार विश्व कप जीत सकता है। विश्व कप 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा जिसमें दस टीमें एक दूसरे से राउंड रोबिन आधार पर भिड़ेंगी।
मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान धोनी ने किया खुलासा, सामने आई ये बड़ी वजह
भारत ने जो 15 सदस्यीय टीम चुनी है उसमें धोनी (ms dhoni), कोहली, रोहित शर्मा (rohit sharma), मोहम्मद शमी और शिखर धवन जैसे अनुभवी खिलाड़ी तथा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या (hardik pandya) और कुलदीप यादव जैसे उदीयमान क्रिकेटर शामिल हैं। भारत की 1983 विश्व विजेता टीम के कप्तान कपिल ने बुधवार को एक प्रचार कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारत के पास युवा और अनुभव का शानदार संयोजन है। वे अन्य टीमों से अधिक अनुभवी हैं। भारतीय टीम बेहद संतुलित है। टीम के पास चार तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर हैं। उनके पास विराट कोहली और धोनी हैं। ’’
ICC ने जारी की T-20 रैंकिंग, तीन पायदान लुढ़ककर भारत पांचवे स्थान पर
उन्होंने कहा, ‘‘धोनी और कोहली ने भारत की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इन दोनों का जवाब नहीं । ’’इस दिग्गज आलराउंडर ने इसके साथ ही भारत के तेज आक्रमण की भी तारीफ की और कहा कि इंग्लैंड की परिस्थतियों में वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा,‘‘ हमारे पास चार तेज गेंदबाजों का होना शानदार है और वे सभी अच्छे गेंदबाज है। मुझे लगता है कि इंग्लैंड (england) की परिस्थतियों में उन्हें गेंद को सिं्वग कराने में मदद मिलेगी। इसके अलावा शमी (mohammad sami) और बुमराह (jasprit bumrah) जैसे गेंदबाज 145 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। भारतीय गेंदबाज स्विंग करा सकते हैं। ’’
MI vs CSK IPL : मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता प्लेऑफ का मुकाबला
भारत के पूर्व कोच रहे कपिल ने भविष्यवाणी की कि भारत (india) अलावा मेजबान इंग्लैंड (england)और मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया (australia) भी सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत जरूर शीर्ष चार में जगह बनाएगा। इसके बाद की राह मुश्किल होगी। सेमीफाइनल के बाद भाग्य तथा व्यक्तिगत और टीम प्रदर्शन आगे की राह तय करेगा। ’’ कपिल ने कहा, ‘‘इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया और भारत शीर्ष तीन टीमें हैं। ये टीमों अन्य टीमों की तुलना में अधिक मजबूत हैं। न्यूजीलैंड (new zealand) और वेस्टइंडीज की टीमें अपने प्रदर्शन से हैरतअंगेज परिणाम दे सकती हैं।
ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार भारत, वनडे में यह देश नंबर वन
हार्दिक पंड्या (hardik pandya) की अक्सर कपिल देव (kapil dev) से तुलना की जाती रही है। इस बारे में कपिल ने कहा, ‘‘आपको हार्दिक पंड्या पर दबाव नहीं बनाना चाहिए। वह बेहद प्रतिभाशाली है। उसे अपना नैर्सिगक खेल खेलने दो। मुझे किसी की तुलना किसी से करना पसंद नहीं है। इससे खिलाड़ी पर दबाव बनता है। ’’
मणिपुर के चुराचांदपुर में एक द्वार पर ‘न्याय' लिखा हुआ पुतला लटका...
कांग्रेस को प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में उपदेश नहीं देना चाहिए,...
पत्रकारों पर छापेमारी की कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने की निंदा
अब महापौर शैली ओबरॉय विदेश यात्रा संबंधी राजनीतिक मंजूरी के लिए हाई...
पत्रकारों पर छापे : कांग्रेस बोली - जाति जनगणना के निष्कर्षों से...
107 सांसदों और विधायकों के खिलाफ नफरती भाषण देने के मामले : ADR
महाराष्ट्र : नांदेड़ सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की...
PM मोदी के 10 साल के शासन में ‘‘अडाणी' के अलावा ‘‘आम आदमी' को...
पत्रकारों के आवासों पर छापे 'हारती हुई भाजपा' की निशानी : अखिलेश...
AAP का तंज- पत्रकारों को पकड़ के चाइना से लड़ने की नौटंकी कर रहे हैं...