नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कोरोनारोधी वैक्सीन से छूटे बुजुर्ग, नियमित टीकाकरण वंचित बच्चों और कोरोना के लक्षण वाले लोगों की तलाश में सोमवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू हो गया। पहले दिन 830 बच्चे नियमित टीकाकरण से छूटे हुए मिलें। इसके अलावा 674 बुजुर्ग ऐसे मिले, जिन्हें एक भी टीका नहीं लगा था। टीमों ने मुरादनगर, लोनी समेत अन्य क्षेत्रों में जाकर सर्वे किया। इस दौरान स्वयं सीएमओ ने विभिन्न क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण भी किया।
उन्होंने सर्वे में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। पांच दिवसीय चलने वाले इस अभियान के लिए 2129 टीमें लगाई है, जो कोरोना लक्षणयुक्त लोगों की पहचान का कार्य करेगी। इसके अलावा 403 टीमें टीकाकरण का कार्य करेंगी। 24 से 29 जनवरी तक यह अभियान पोलियो अभियान की तर्ज पर चलाया जाएगा। अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी शामिल किया जाए।
अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे और लोगों की जांच करेंगे। 60 वर्ष से अधिक आयु वाले उन लोगों को चिन्हित किया जाएगा, जिन्होंने अभी तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है। ऐसे बच्चों को भी चिन्हित किया जाएगा जो कोविड या अन्य कारण से नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं। इसके अलावा कोविड के लक्षण वाले व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाएगा। सारी (सीवियर एक्यूट रेस्पेटरी इंफैक्शन) का मरीज मिलने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा।
सेामवार को शुरू हुए अभियान के पहले दिन 674 बुजुर्ग ऐसे मिलें, जिन्हें एक भी टीका नहीं लगा था 830 बच्चे ऐसे मिलें, जो नियमित टीकाकरण से छूट गए थे। इन्हें 31 जनवरी को टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा एक हजार से अधिक ऐसे लोग मिलें, जिन्हें जुकाम, खांसी, गले में खरास अन्य समस्या थी। इस दौरान सभी को कोविड प्रोटोकॉल को अपनाने की अपील की गई। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि सर्वे शुरू हो चुका है।
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...