Wednesday, May 31, 2023
-->
the first session of jee main exam is june, while the second session has been postponed till july

जेईई मुख्य परीक्षा का पहला सत्र जून, जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टला

  • Updated on 4/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का पहला सत्र जून, जबकि दूसरा सत्र जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने ये जानकारी साझा की है। पहला सत्र 21, 24, 25 और 29 अप्रैल तथा एक और चार मई 2022 को आयोजित होने वाला था। अब यह 20 से 29 जून तक आयोजित किया जाएगा। 

क्यूएस वर्ड रैंकिंग:- आईआईटी दिल्ली के 4 प्रोग्राम टॉप 100 में

21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित होगा दूसरा सत्र 
इसी तरह, दूसरा सत्र जो 24 से 29 मई तक होना था, अब 21 से 30 जुलाई के बीच आयोजित किया जाएगा। एजेंसी ने कहा कि एनटीए ने उम्मीदवारों से प्राप्त कई अभ्यावेदन के आधार पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई)-मेन के पहले और दूसरे सत्र की तारीखों को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है। यह दूसरी बार है जब इस महत्वपूर्ण परीक्षा के पहले सत्र के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। पिछले महीने भी एनटीए ने इसे पुर्निनर्धारित किया था, क्योंकि इसकी तिथियां कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ टकरा रही थीं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.