नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रायपुर की पहली महिला विधायक रजनी ताई इन दिनों चर्चा में हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को उन्हें फोन करके उनसे बात की। पीएम मोदी ने रजनी ताई से हाल-चाल पूछने के बाद उनका आशीर्वाद भी लिया। बता दें कि 87 साल की रजनी ताई 1977 में रायपुर विधानसभा से विधायक चुनी गई थी।
पीएम मोदी से हुए बात के बारे में जानकारी देते हुए रजनी ताई के बेटे और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताई से कहा कि आपने पार्टी का बहुत काम किया है और आपने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसका मैं पालन कर रहा हूं। जिसके बाद उन्होंने कहा कि बहु रानी से बात करा दो कराओ।
पीएम मोदी ने ताई के बहू प्राची से भी बात की पीएम मोदी ने ताई की बहू प्राची उपासने से कहा कि ताई ने हम लोगों की बहुत सेवा की है, इसलिए आज उनका आशीर्वाद लेने के लिए मैंने फोन किया है, उपासने ने कहा कि आज ताई जी व उपासने परिवार अभिभूत हैं की इतना व्यस्थ होने के बावजूद प्रधानमंत्री पार्टी के पुराने व वरिष्ठ जनों से सीधे बात कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
पीएम ने रजनी ताई से आशिर्वाद लिया वही रजनी ताई ने पीएम से बात करते हुए उनसे पूछा कि उनका रायपुर आना कब होगा, तो पीएम मोदी ने जवाब दिया नहीं अभी तो लॉक डाउन है पर जरूर आऊंगा, आप उन्होंने कहा कि आप आशीर्वाद दें कि देश इस तकलीफ से बाहर निकले इसके जवाब में रजनी ताई ने कहा मेरा आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है खूब आगे बढ़े।
पीएम की सोशल मीडिया पर तारिफ छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने कहा कि आज उपासने परिवार अभिभूत है कि आज इतनी व्यस्त समय में पीएम मोदी ने पार्टी के पुराने में वरिष्ठ जनों से सीधे बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही उन्होंने आशीर्वाद भी लिया।
दरअसल छत्तीसगढ़ जब मध्यप्रदेश का ही हिस्सा था हुआ करता था उस वक्त से ही सच्चिदानंद उपासने का परिवार संघ से जुड़ा रहा है, आपातकाल के वक्त जेल भी गए थे, वहीं परिवार से रजनी ताई छत्तीसगढ़ की पहली महिला विधायक रही हैं। पीएम मोदी के इस कदम की तारीफ अब सोशल मीडिया में जमकर की जा रही है।
यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें
किसानों को भड़काने वाला राकेश टिकैट का वीडियो हुआ वायरल, अब दे रहे...
लाल किले पर झंडा फहराने के खिलाफ SC में याचिका दायर, कोर्ट से की ये...
दीप सिद्धू के साथ नाम जुड़ने के बाद सनी देओल ने दी सफाई, बोले- नहीं...
पहले से प्लान थी किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा, लगे खालिस्तान...
Budget 2021: बजट में गोल्ड पर GST और इंपोर्ट ड्यूटी में की जाए कटौती,...
Tractor Rally Violence: 22 के खिलाफ FIR, दिल्ली पुलिस की प्रेस...
किसान ट्रैक्टर रैली हिंसा में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 45 के...
ट्रैक्टर परेड के दौरान मचे उत्पात की BSP अध्यक्ष मायावती ने की निंदा,...
फैक्ट चेक: प्रदर्शनकारियों ने नहीं फहराया खालिस्तानी झण्डा, न तिरंगा...
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, मौके पर 8 लोगों की मौत