Sunday, Jun 04, 2023
-->
the-flying-crew-caught-3-copycats-were-copying-from-the-slip-in-the-examination

उड़ाका दल ने 3 नकलची पकड़े, परीक्षा में पर्ची से कर रहे थे नकल 

  • Updated on 2/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की परीक्षा में सोमवार को चार नकलची पकड़े गए। समन्वय केंद्रीय सतर्कता दल ने दो अलग-अलग कॉलेज में जांच के दौरान तीन परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। इसके अलावा एमएमएच कॉलेज की आंतरिक जांच टीम ने भी एक नकलची को धरा। जिले में विवि की सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही है।

परीक्षाओं का संचालन सभी सरकारी कॉलेज व सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबंद्ध प्राइवेट कॉलेज में चल रही है। परीक्षा का आयोजन बीते एक सप्ताह से चल रहा है। कोविड प्रोटोकॉल को अपनाते हुए परीक्षा कराने के निर्देश यूनिवर्सिटी द्वारा दिए गए है। वहीं, नकल को रोकने के लिए भी इंतजाम पुख्ता करने को कहा गया था।

डॉ शिवराज सिंह पुंडीर समन्वय केंद्रीय सतर्कता दल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ ने बताया गया कि विशेष उड़ाका दल के सदस्यों द्वारा गाजियाबाद तथा नोएडा के विभिन्न महाविद्यालयों में नकल रोकने के लिए छापेमारी की गई। जहां द्वितीय पाली में मेवाड़ कॉलेज मे एक तथा आईएमई कालेज गाजियाबाद मे दो परीक्षार्थी मोबाइल, हस्तलिखित पर्ची आदि नकल सामग्री के साथ पकड़े गए।

दोनों पाली में गाजियाबाद तथा ग्रेटर नोएडा में दस परीक्षार्थी पकड़े गये। जिन पर यूएफएम की कार्यवाही की गयी। इससे पूर्व भी आंतरिक जांच में परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जा चुके है। वहीं, आज भी चार नकलची पकड़े गए। परीक्षा के नोडल अधिकारी पीयूष चौहान ने बताया कि एमएमएच कॉलेज की जांच टीम द्वारा छापेमारी में एमएससी का एक परीक्षार्थी छात्र नकल करते पकड़ा गया है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.