Saturday, Sep 30, 2023
-->
the importance of image in modern science and technology explained in scitech spins

साईटेक स्पिन्स में बताया आधुनिक विज्ञान और तकनीकि में छवि का महत्व

  • Updated on 2/13/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के सेंटर ऑफ आप्टिक्स एंड फोटोनिक्स प्रो. केंदार खरे ने साई टेक स्पिन्स सीरीज का छठा लेक्चर दिया। जिसमें बच्चों को पता चला कि मोबाइल का फोन कैमरा कैसे काम करता है ? आदमी के इंटीग्रल ऑर्गन्स के वाइरसों के जरिए हम हर चीज के बारे में मेंटल पिक्चर से कैसे पता कर सकते हैं ?

14 से ऑफलाइन शुरू होंगी आठवीं तक की क्लास, स्कूलों में तैयारी शुरू

अब तक साईटेक स्पिन सीरीज के तहत 6 लेक्चर आयोजित कर चुका है आईआईटी दिल्ली
इस लेक्चर सीरीज का आईआईटी दिल्ली के आधिकारिक यूट्यूब पेज पर लाइव प्रसारण किया गया। जिसे ज्वाइन कर हजारों छात्रों ने सीखा कि आधुनिक विज्ञान और तकनीकि में छवि का क्या महत्व है। शनिवार को लाइट वेव्स टू इमेज एडवांसिंग साइंस विद पिक्चर्स खरे ने बच्चों के सवालों का जवाब भी दिया।

ओबीई मोड में होंगी मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षा

साईटेक स्पिन्स कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों को ओपन हाउस में भी किया जाएगा आमंत्रित 
बता दें आईआईटी दिल्ली इस श्रंखला के तहत अब तक 6 लेक्चर सीरीज का आयोजन कर चुका है। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को ई-सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। प्रत्येक स्कूल से इस तरह के लेक्चर में केवल 4 छात्र ही भाग ले सकते हैं। इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले छात्रों को आईआईटी दिल्ली के वार्षिक कार्यक्रम ओपन हाउस में भी आमंत्रित किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.