Wednesday, Mar 29, 2023
-->
the-issue-of-giving-candidates-one-more-chance-to-take-the-exam-is-complicated-upsc

अभ्यर्थियों को परीक्षा देने का एक और मौका देने का मुद्दा जटिल है : यूपीएससी

  • Updated on 3/7/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 3 अभ्यर्थियों की याचिका में उठाया गया मुद्दा बहुत जटिल है। इन अभ्यर्थियों ने यूपीएससी 2021 में प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली थी लेकिन कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण मुख्य परीक्षा में नहीं बैठ सके थे। अब वे परीक्षा में बैठने का एक और मौका देने की मांग कर रहे हैं।

मंच पर जीवंत शिखर पुरूष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर

3 अभ्यर्थियों की कोरोना ग्रस्त होने के कारण यूपीएससी मेन्स परीक्षा छूट गई थी
याचिकाकर्ताओं ने यूपीएससी को नतीजे आने से पहले उन्हें परीक्षा में बैठने का अतिरिक्त मौका देने या बाकी के उन पेपर को देने की कोई व्यवस्था करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है जिनमें वे बैठ नहीं पाए थे। यूपीएससी की ओर से पेश हुए वकील ने न्यायालय को बताया कि उन्हें इस मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने से पहले निर्देश लेने होंगे और सभी पहलुओं को पेश करना होगा।

साहित्योत्सव का संस्कृति राज्य मंत्री मेघवाल करेंगे उद्घाटन

21 मार्च को होगी अगली सुनवाई
यूपीएससी के वकील ने न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ से कहा कि मुझे लगता है कि यह मुद्दा बहुत, बहुत जटिल है। मुझे लगता है कि कोई भी निर्णय लेने से पहले मुझे निर्देश लेने होंगे और आपके समक्ष सभी पहलुओं को पेश करना होगा। पीठ ने मामले पर सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय कर दी और कहा कि अगली सुनवाई पर सभी पक्ष हलफनामे दायर करें।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.