Thursday, Jun 01, 2023
-->
the lion king makes new record shahrukh khan  aryan khan

'द लॉयन किंग' फिल्म ने अपने नाम किया एक नया रिकार्ड

  • Updated on 7/21/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (shahrukh khan) और उनके बेटे आर्यन खान (aryan khan) के बेहतरीन काम की बदौलत फिल्म द लॉयन किंग (the lion king) ने सिर्फ दो दिनों में ही 30.21 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
पाकिस्तानी PM का अमेरिका ने किया बुरा हाल, कुमार भी बोले खैरात में इज्जत नहीं मिलती

Image result for the lion king shahrukh and aryan

 इस फिल्म में शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही सुनिधि चौहान (sunidhi chauhan) के साथ अरमान मालिक ने हिंदी टाइटल ट्रेक को अपनी मधुर आवाज के साथ गाया है। हॉलीवुड एनिमेटेड फिल्म 'द लायन किंग' (The Lion King) भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 10 करोड़ 75 लाख कमा के छाई रही। अगर बात दूसरे दिन की कि जाए तो, इस फिल्म ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग के साथ शनिवार को 19 करोड़ रुपये से कुछ ज्यादा की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है। 

Image result for the lion king shahrukh and aryan

ममता बनर्जी ने EVM के स्थान पर मतपत्र वापस लाने की मांग की

1994 में आयी फिल्म 'द लॉयन किंग' को फिल्म मेकर्स दोबारा कुछ अलग अंदाज के साथ लेकर आए हैं। भारत में इस  फिल्म के इतने ज्यादा फेमस होने का एकमात्र कारण शाहरुख और उनके बेटे आर्यन का होना है। 'द ल़ॉयन किंग' को मिल रही अपार सफलता के बाद शाहरुख ने ट्वीट कर अपने साथियों को इसके लिए धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने अपने बेटे आर्यन को भी इस सफलता का श्रेय देते हुए शुभकामनाएं दी हैं । 

Image result for the lion king shahrukh and aryan

'भोले का स्वैग' गाना हुआ वायरल, अंग्रेजी ठुमके लगाती दिखीं सपना चौधरी

फिल्म के हिंदी वर्जन ने दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब के क्षेत्रों  में बहुत ही शानदार करोबार किया है। अब तक रिलीज हुई किसी भी एनीमेशन फिल्म की अगर पहले दिन की कमाई की बात की जाए तो इस मामले में 'द लॉयन किंग पहले पायदान पर है। शाहरुख खान को आखिरी बार बड़े परदे पर फिल्म 'ज़ीरो' (Zero) मे देखा गया था। अब काफी समय बाद उनकी आवाज में आयी, ये फिल्म बड़े परदे पर नजर आई है, जिसमे उनकी बेहद कड़क और दमदार आवाज ने फिल्म में जान फूंक दी है। लंबे समय से शाहरुख की नई फिल्म का इंतजार कर रहे उनके फैंस के बीच ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.