Tuesday, Oct 03, 2023
-->
the-ministry-of-culture-started-talking-about-the-elderly-with-the-country

संस्कृति मंत्रालय ने किया शुरू बुजुर्गों की बात देश के साथ

  • Updated on 10/1/2021

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। 1 अक्तूबर अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्गों को समाज व परिवार की शान मानते हुए व बुजुर्गों के प्रति चिंतन की जरूरत को महसूस करते हुए संस्कृति मंत्रालय ने एक नए व अभिनव कार्यक्रम बुजुर्गों की बात देश के साथ की शुरूआत की है। मंत्रालय ने कहा कि इन प्रयासों से बुजुर्ग हमारे बीच हैं यादों और उनके ज्ञान के साथ हमेशा जीवित रहेंगे और आने वाली पीढियां उनसे लाभ उठाकर अपने भविष्य को बेहतर बना सकेंगी।
एनडीएमसी का मानना है कंज्यूमर इज बॉस

95 वर्ष या उससे अधिक बुजुर्गों की वीडियो रिकार्ड कर भेज सकते हैं
संस्कृति मंत्रालय के इस कार्यक्रम के तहत देश के युवाओं से अपिल की गई है कि वो अपने आस-पास 95 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बुजुर्गों से बात करें और उनसे भारत की आजादी की कहानी के बारे में जानें। साथ ही उनसे अपने भावी जीवन के लिए प्रेरणा और आशीर्वाद लें। यही नहीं बुजुर्गों से बातचीत का वीडियो         पर अपलोड कर देश के अन्य युवाओं तक पहुंचाए। अपने बुजुर्गों के प्रति अपने आदर और सम्मान को व्यक्त करने का यह शानदार मौका है। 
19 वर्षीय घरेलू सहायिका की घर में जलने से मौत

भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों का आदर महत्वपूर्ण : जी.किशन रेड्डी
भारत के वृद्धों के संदर्भ में केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी कृष्णा रेड्डी ने कहा है कि भारतीय संस्कृति में बुजुर्गों का आदर करना, उनकी सही देखभाल करना और उनसे आशीर्वाद लेने का बहुत महत्व है और अब जबकी भारत एक युवा देश के रूप में जाना जाता है इस युवा पीढ़ी को आजादी के संघर्ष, स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा देश के लिए त्याग और बलिदान की कहानियों से रूबरू कराना जरूरी है। इसके लिये बुजुर्गों की बात देश के साथ कार्यक्रम को विस्तार देने की आवश्यकता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.