Monday, Oct 02, 2023
-->
the-moon-of-ramadan-will-not-show-on-tuesday-will-be-the-first-rosa

नहीं दिखा रमजान का चांद, मंगलवार को होगा पहला रोजा

  • Updated on 5/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली (delhi) समेत देशभर में रविवार को रमजान (ramadan) का चांद नजर नहीं आया। लिहाजा पहला रोजा मंगलवार को होगा। दिल्ली की शाही फतेहपुरी मस्जिद के इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम चांद कमेटी की बैठक हुई थी, जिसमें चांद दिखने की खबर कहीं से नहीं मिली।

अगर घर में लगा लिया ये पौधा तो होगी पैसों की बारिश

दिल्ली का आसमान साफ था फिर भी चांद नहीं दिखा। उन्होंने बताया कि सोमवार को इस्लामी महीने शाबान का 30वां दिन होगा और पहला रमजान 7 मई को होगा। यानी पहला रोजा मंगलवार को होगा। जामा मस्जिद के इमाम अहमद बुखारी (ahmad bukhari) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली और देश के अन्य हिस्से में चांद नहीं दिखा है और कहीं से चांद दिखने की गवाही भी नहीं आयी है।

 इमारत ए शरिया हिंद ने भी बयान जारी कर रविवार को चांद नहीं दिखाने और सात मई को पहला रोजा होने का ऐलान किया है। रोजे रखना इस्लाम के पांच स्तंभ में से एक है। इस्लाम में हर सेहतमंद इंसान का रमजान के रोजे रखना जरूरी बताया गया है।    

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.