Saturday, Dec 02, 2023
-->
the-mystery-associated-with-divya-bharati-and-sridevi

यूं ही नहीं दिव्या भारती को श्रीदेवी की हमशक्ल कहा जाता, दोनों में हैं कई गहरे Connection

  • Updated on 4/5/2019

नई दिल्ली/श्वेता राणा। मौत एक सच है लेकिन समय से पहले किसी की मौत हो जाना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। अगर यही मौत जब रहस्य बन जाए, तो मुसीबत बन जाती है। भारत में भी कई लोगों की मौत आज भी रहस्य है।

सियासी हस्तियों से लेकर फिल्मी सितारों तक,कई ऐसे नाम हैं, जिनकी मौत के रहस्य से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है। इसमें बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी और दिव्या भारती का नाम भी शामिल है। 

पुण्यतिथि: जानें, 'वीनस ऑफ इंडियन सिनेमा' मधुबाला को किसने लगवाई उठक-बैठक ?

अपने समय की मशहूर अदाकारा रहीं इन दोनों ही अभिनेत्रियों में कई समानताएं थी। बेहद कम उम्र में दोनों ने वो स्टारडम हासिल किया जिसकी कामना शायद हर अभिनेता करता है। जहां एक ओर श्रीदेवी भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार बनीं तो वही दिव्या भारती ऐसी अभिनेत्री बन गईं थीं जिसके साथ काम करने के लिए डायरेक्टरों की लाइन लगी।

Image result for sridevi divya ladlaबॉलीवुड में एक वक्त ऐसा भी आया जब श्रीदेवी और दिव्या भारती की तुलना की जाने लगी। चेहरे में समानता के अलावा दोनों में एक और कनेक्शन है, और वो है जीवन मृत्यु का। 

Image result for sridevi  divya25 फरवरी को दिव्या भारती का जन्मदिन होता है जबकि श्रीदेवी की मौत 24 फरवरी को हुई थी। दिव्या के जन्मदिन से एक दिन पहले। सिर्फ यहीं नहीं दोनों में और भी कई गहरे कनेक्शन हैं, जिससे आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैें।

आतंक की ट्रेनिंग में फेल हो गया था अजहर मसूद, पढ़ें इंडिया के Most Wanted की डरावनी कहानी

श्रीदेवी की वजह से मिले फिल्मों के ऑफर
दिव्या केवल नौवीं क्लास में थीं जब फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि उनकी शक्ल उस समय की सबसे सफल अभिनेत्री श्रीदेवी से मिलती जुलती थी।
Image result for sridevi divya

शुरुआत में फिल्मों में काम करने से उनके माता-पिता ने इनकार कर दिया क्योंकि दिव्या उस समय बहुत छोटी थी और उन्हें भी कोई दिलचस्पी नहीं थी। यह तब तक था जब नंदू तोलानी ने उन्हें फिल्म गुनाहों का देवता ऑफर नहीं की थी। जब दिव्या ने इस फिल्म को स्वीकार किया कि तब उनके परिवार ने भी आखिरकार हामी भर दी।

Navodayatimesआखिरकार वो वक्त आ गया था जब 14 वर्ष की दिव्या अपनी पढ़ाई छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने निकल पड़ी थी। यह वक्त था साल 1988 का अंत। 

मेरी हर फिल्म में बंगाल का स्पर्श होता है: शूजित सरकार 

दिव्या के देहांत के बाद श्रीदेवी ने पूरी की फिल्म
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'लाडला' में श्रीदेवी ने दिव्या भारती को रिप्लेस किया था। जबकि फिल्म का काफी हिस्सा दिव्या भारती ने शूट कर लिया था लेकिन अचानक दिव्या भारती की मौत हो गई तो श्रीदेवी को फिल्म के लिए साइन किया गया। जिसके बाद फिल्म को फिर से शूट किया गया।

मंत्र पढ़कर करने पड़े सीन शूट
फिल्म 'लाडला' के लिए श्रीदेवी उसी जगह सीन शूट कर रही थीं, जहां दिव्या भारती ने शूटिंग की थी। इस सीन में उनके साथ रवीना टंडन और शक्ति कपूर थे। यहां एक हादसा ऐसा हुआ जिसे देख सब हैरान रह गए।

Navodayatimesदरअसल, श्रीदेवी बार बार उसी जगह अटक जातीं, जहां, दिव्या भारती सीन शूट करते वक्त अटक जाती थी। सेट पर से सब देख वहां मौजूद क्रू के साथ रवीना टंडन और शक्ति कपूर भी डर गए।

Related imageये बात दिव्या भारती की मौत के 6 महीनों बाद की ही थी। इसके बाद, शक्ति कपूर ने टीम को दिया गायत्री मंत्र पढ़ने का। रवीना टंडन ने श्रीदेवी का हाथ पकड़ा और कुछ देर तक गायत्री मंत्र का जाप किया फिर जाकर इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो पाई। 

श्रीदेवी की पुण्यतिथि से एक दिन पहले वायरल हो रही हैं उनकी आखिरी पल की कुछ तस्वीरें

रहस्मय तरीके से हुई मौत
यूं तो कानूनी नजरिए से श्रीदेवी की मौत एक हादसा बताई जाती है। दुबई पुलिस इस केस को बंद भी कर चुकी है। लेकिन सवाल खड़े करने वाले तमाम तरह की दलील दे रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जब श्रीदेवी शराब पीती ही नहीं थी, तो उनके शरीर में अल्कोहल आया कैसे? यहां तक कहा जा रहा है कि श्रीदेवी 48 घंटे तक होटल से बाहर क्यों नहीं निकली थीं?
Image result for chandni srideviयुवाओं की दिल की धड़कन बन चुकी दिव्या भारती की मौत भी ठीक इसी तरह हुई। इस हादसे ने भी देश को झकझोर कर रख दिया था। उनकी मौत उनके घर में ही हुई जिसे भी हादसा बताया गया। 

खूबसूरती और जबरदस्त एक्टिंग से मन मोह लेने वाली दिव्या अपने ही घर की खिड़की से नीचे गिर गईं। जांच में सामने आया कि वह शराब के नशे में थी, जिसकी वजह से वे अपने घर की बालकनी से फिसलकर नीचे गिर गईं।

Navodayatimesउस वक्त उनके फैन ने भी इसे हादसा मानने से इंकार कर दिया। उनके पति साजिद नाडियाडवाला इस केस में शक के घेरे में आए, लेकिन पुलिस ने केस बंद कर दिया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.