Wednesday, Jun 07, 2023
-->
the new toyota fortuner will launch on january 6 sohsnt

नई Toyota Fortuner 6 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या है खूबी

  • Updated on 12/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी नई फॉर्च्युनर (Toyota Fortunerm) कार को 6 जनवरी 2021 को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले टोयटा ने अपने अपडेटेड मॉडल का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था। टोयोटा ने अपनी इस नई कार में कई बदलाव किए हैं।

बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती हैं फॉर्च्युनर
कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर मार्केट में अपनी कारों के मजबूत इंजन और बेहतरीन लुक के लिए जानी जाती हैं। कंपनी ने अपनी इस दमदार कार में कई नए कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, कार में लार्ज मेश पैटर्न ग्रिल का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही कार में नए एलईडी हेडलैम्प्स और रिवाइज्ड बंपर का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे कार का लुक और भी दमदार हो जाएगा।

कार में होगा 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल
इस कार में कई अहम बदलाव किए जाने की तैयारी है। इस कार में नए 18 इंच अलॉय वील्ज का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ ही स्लिम एलईडी टेल लैम्प्स का इस्तेमाल किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कार के इंटीरियर लेआउट में कोई पहले जैसा ही रखा जाएगा। 

कार के इंजन में कई बदलाव
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कार निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अपनी इस नई कार के इंजन में कई अहम बदलाव करने जा रही है। ये कार  2.8 लीटर, 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ आएगी जो 204bhp पावर और 500Nm टॉर्क जेनेरेट करता है। 

टोयोटा कंपनी अपनी इस नई फॉर्च्युनर में 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंटमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले देने जा रही है। इसके साथ ही कार में 360 डिग्री कैमरा, 9 स्पीकर JBL ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.