Monday, Oct 02, 2023
-->
the-pace-of-corona-infection-increased-restrictions-started-to-be-implemented-again

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज, फिर लागू होने लगी पाबंदियां, दफ्तरों व स्कूल-कॉलेजों को कड़े निर्देश

  • Updated on 4/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कोरोना संक्रमण का प्रकोप न थमने से सरकारी तंत्र की चिंता बढ़ गई है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा कहर मचाया था। पुराने हालात को ध्यान में रखकर वर्तमान में समय से एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद में सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और चिकित्सालयों के लिए आवश्यक गाइड लाइन जारी कर दी गई है।

डीएम ने कोरोना की रोकथाम को जरूरी बिंदुओं का पालन किए जाने की हिदायत दी है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज हो रही है। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में मशगूल प्रशासन के लिए यह स्थिति किसी टेंशन से कम नहीं हैं। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित नए मरीज सामने आ रहे हैं। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सरकारी कार्यालयों, स्कूल-कॉलेजों और चिकित्सालयों के लिए गाइड लाइन जारी की है।

सभी सरकारी दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करने, मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने, सफाई व्यवस्था सुधारने, बगैर मास्क दफ्तर में एंट्री पर रोक लगाने, प्रवेश द्वारों पर मर्थल स्कैनिंग की व्यवस्था, दरवाजे, लिफ्ट एवं पार्किंग एरिया को सेनेटाइज किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार स्कूल-कॉलेजों एवं चिकित्सालयों में भी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किए जाने पर बल दिया गया है। प्रत्येक कक्षा में बच्चों के बीच पर्याप्त दूरी रखकर बैठने की व्यवस्था, हाथ धोने के लिए साबुन, पर्याप्त पानी अथवा हैड सेनेटाइजर की व्यवस्था करने को कहा गया है। चिकित्सालयों में पर्चा एवं जांच काउंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किए जाने के निर्देश हैं।

लक्षणयुक्त मरीजों की तत्काल कोविड जांच कराने पर जोर दिया गया है। इसी प्रकार शादी समारोह, होटल, दुकान, रेस्टोरेंट, राशन की दुकानों पर भी कोविड नियमों का पालन करना होगा। डीएम ने इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की नसीहत दी है। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.