Sunday, Oct 01, 2023
-->
the person said on the phone that the cisf could not detect the bomb kept in my bag

शख्स ने फोन पर कहा सीआईएसएफ मेरे बैग में रखे बम का नहीं लगा सकी पता

  • Updated on 6/9/2023

बगल में बैठी महिला ने यह सुन किया क्रू मेंबर को सूचित, जांच के बाद किया गया अफवाह घोषित
- हुई जांच के कार दिल्ली के मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइन के विमान ने दो घंटे देरी से भरी उड़ान

नई दिल्ली/मुकेश ठाकुर / टीम डिजिटल।


 दिल्ली के आईजीआई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय अचानक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, जब एक महिला यात्री ने मुंबई जा रहे विस्तारा एयरलाइन के क्रू मेंबर को यह बताया कि एक शख्स अपने बैग में बम रखे होने की बात कह रहा है। तत्काल इसकी सूचना एयरपोर्ट सिक्योरिटी को दी गई। विमान के उड़ान को रोक सुरक्षा एजेंसी और बम स्क्वायड की टीम ने इसकी जांच की। करीब दो घंटे की जांच के बाद दावा फर्जी पाया गया और विमान को सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

इसके बाद विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। वहीं एयरपोर्ट पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341 और 268 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से मुंबई जा रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या यूके-941 वीरवार शाम 4.55 में मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी। उड़ान से ठीक पहले उसमें सवार एक महिला यात्री ने एयरलाइन के क्रू मेंबर को बताया कि उसने एक पुरुष यात्री को फोन पर किसी से यह कहते हुए सुना कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(सीआईएसएफ) की टीम उसके बैग में रखे हुए बम का पता नहीं लगा सकी। जानकारी मिलते ही सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत तत्काल विमान के कैप्टन ने इसकी सूचना सीआईएसएफ के कर्मियों को इस बारे में सूचित किया।

सूचना मिलते ही मिली जानकारी को एयरपोर्ट की सुरक्षा एजेंसियों, खुफिया विभाग, एयरपोर्ट ऑपरेटर और अन्य विमानन एजेंसियों की एक नामित समिति आपात बैठक बुलाई गई। साथ ही सुरक्षा कर्मियों स्टैंडर्ड सिक्योरिटी प्रोटोकॉल अपनाते हुए बम स्कायड व अन्य टीमों ने टर्मिनल क्षेत्र और चेक-इन सामानों की जांच शुरू की। शाम करीब 6.45 बजे जांच पूरी करने के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया। इसके बाद 163 यात्रियों वाले विमान को मुंबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दे दी गयी। वहीं, उस महिला और पुरुष दोनों ही यात्रियों को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया, बाद में अजीम खान नमक यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कार दी है।

 

comments

.
.
.
.
.