Thursday, Mar 30, 2023
-->
the-problem-of-food-and-supplies-department-became-the-2-7-version-in-the-e-pos-machine

ई-पोस मशीन में 2.7 वर्जन बना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की परेशानी

  • Updated on 10/1/2022

नई दिल्ली। अनामिका सिंह। एनआईसी हैदराबाद द्वारा ई-पोस मशीन में 2.6 वर्जन की जगह 2.7 वर्जन के अपडेट किए जाने के चलते खाद्य एवं आपूर्ति विभाग परेशानियों में घिर गया है। जिसकी वजह से पूरा सितम्बर का महीना बीतने के बाद अक्तूबर चालू होने के बाद भी सितम्बर माह के राशन का वितरण शुरू नहीं हो पाया है। क्योंकि दिल्ली के  2 हजार के करीब कोटाधारकों ने ई-पोस मशीन के 2.7 वर्जन का विरोध कर दिया है। राशन वितरण नहीं होने से सबसे अधिक परेशान राशनकार्डधारी हैं जो अपने सितम्बर का राशन अभी तक नहीं ले पाए हैं।
किन्नरों का खास कब्रगाह...हिजड़ों का खानकाह

दो बार बायोमैट्रिक सत्यापन से बढ़ी मुसीबत
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईसी हैदराबाद ने ई-पोस मशीन में 2.7 वर्जन अपडेट करने के लिए कहा है। जिसमें दोनों केटेगरी यानि रेगुलर केटेगरी जिसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) के तहत बांटा जाता है जबकि दूसरी केटेगरी में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) का अतिरिक्त राशन बांटा जाता है। अब एक ही कार्डधारी को राशन देने के लिए दो बार पर्ची काटनी पड़ेगी। जिसे वर्जन 2.6 में एक साथ काटने का ऑब्शन था। नेटवर्क व लगातार राशन की आपूर्ति देर से किए जाने की मार झेल रहे कोटाधारकों ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि एक कार्डधारी की 2 बार इंट्री करनी होगी और 2 बार बायोमैट्रिक सत्यापन करवाना पड़ेगा। इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग व बच्चों के अंगूठों का निशान लेते वक्त आती है। वहीं कोटाधारक द्वारा दो बार इंट्री करवाने में दोगुना समय लगेगा। जब पहले ही सितम्बर का राशन आपूर्ति का आदेश 29 सितम्बर को आया है जोकि 1 सितम्बर 2022 को आना चाहिए था। तो ऐसे में राशनकार्डधारी जो पूरे एक महीने से राशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं उन्हें भीड़ व देरी का सामना करना पड़ेगा और कोटाधारक व राशनकार्डधारी के बीच विरोध बढ़ जाएगा। 
दिल्ली चिडिय़ाघर में मना वर्ल्ड राइनो डे

दो बार बॉयोमैट्रिक सत्यापन का आदेश लें वापस, तभी बंटेगा राशन : डीएसआरडीएस
दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ (डीएसआरडीएस) के अध्यक्ष शिवकुमार गर्ग ने कहा कि पहले ही सितम्बर माह में पीएमजीकेएवाई केटेगरी के अंतर्गत आने वाली एलोकेशन यानि खाद्यान्न में कमी की गई है। सितम्बर का पीएमजीकेएवाई केटेगरी के तहत खाद्यान्न अभी तक 100 फीसदी राशन की दुकानों पर नहीं पहुंच पाया है। नेटवर्क व सर्वर की परेशानी है, ऐसे में दो बार बॉयोमैट्रिक का सत्यापन राने पर राशन की दुकानों पर भीड़ बढ़ेगी। इससे कार्डधारक भी परेशान होगा। हम तब तक राशन वितरण नहीं करेंगे जब तक दो बार बॉयोमैट्रिक सत्यापन का मसला नहीं सुलझेगा। यदि विभागीय अधिकारी जबरदस्ती या अनुचित कार्रवाई करते हैं तो हम अपनी ई-पोस मशीन विभाग को सौंपने के लिए तैयार हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.