Thursday, Mar 30, 2023
-->
the-services-of-reliance-communications-will-be-closed-tonight

यूजर्स के लिए बुरी खबर! RCOM की आज रात से बंद हो जाएंगी सेवाएं

  • Updated on 12/29/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस कम्युनिकेशन आज से वॉयस कॉल सर्विस को बंद कर रहा है। ऐसे में अब आप नए नेटवर्क की ओर जा सकते हैं। दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी आर कॉम पर 44 हजार करोड़ का कर्ज है। 

सड़कों पर ये कुत्ता करता है ऐसा काम कि देख आप रह जाएंगे हैरान

कंपनी ने आज अखबारों में इससे जुड़ा एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि कंपनी दिल्‍ली सर्किल के लिए 29 दिसंबर की रात 11.59 बजे से अपनी वॉइस सेवाएं बंद करने जा रही है। साथ ही कहा गया है कि यूजर्स उसके हाईस्‍पीड 4जी सेवाओं के साथ बने रह सकते हैं, लेकिन उन्‍हें वॉइस सेवाएं नहीं मिलेंगी।

आगें कंपनी ने कहा कि यूजर्स अपना नंबर पोर्ट करवाने के लिए यूपीसी जेनरेट करवा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें अपने मोबाइल के मैसेज में जाकर PORT टाइप कर 10 अंकों का मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद उन्‍हें 29 दिसंबर यानी आज ही ये मैसेज 1900 पर भेजना होगा। इससे उनके मोबाइल नंबर का पोर्ट कोड जेनरेट होगा।

सफरनामा 2017: अदालत के इन फैसलों ने कहीं दिखाई इंसानियत तो कहीं खड़े किए कई सवाल

बता दें कि आम तौर पर यूपीसी कोड 15 दिनों तक वैलिड होता है, लेकिन रिलायंस का यह कोड 31 दिसंबर 2018 तक मान्‍य रहेगा। इस बीच ग्राहक अपनी पसंद की किसी भी अन्‍य कंपनी में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट करा सकते हैं।​ इससे पहले टाई ने सभी टेलीकॉम आपरेटर्स को जानकारी देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर 2017 को आर कॉम ने कहा कि रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड (RCL) अपने ग्राहकों को केवल 4G डेटा सर्विस ही उपलब्ध करा सकता है, जिसकी वजह से एक दिसंबर 2017 से अपने सब्सक्राइबर्स को वॉयस सर्विस नहीं दे पाएंगे। 

आर कॉम ने टाई को कहा कि वो आठ टेलीकॉम सर्किल आंध्र प्रदेश, हरयाणा, महाराष्ट्र, यूपी ईस्ट व वेस्ट, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में अपनी 2G और 4G सेवाएं उपलब्ध कराता है। साथ ही कहा है कि कंपनी अपने मर्जर वाली कंपनी सिसतेमा श्याम टेलीसर्विस के CDMA नेटवर्क को अपग्रेड कर रही है, जिससे की दिल्ली, राजस्थान, यूपी वेस्ट, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, गुजरात और कोलकाता में 4G सर्विस उपलब्ध करा सके। 

रूसी युवती से रेप के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

ट्राई ने बताया कि आर कॉम ने दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने के साथ ही वॉयस कॉल के बंद करने संबंधी सभी जानकारियां जारी कर दी हैं। ट्राई ने आर कॉम को किसी भी पोर्टिंग रिक्वेस्ट को रिजेक्ट नहीं करने का आदेश दिया है और सभी टेलीकॉम कंपनियों से 31 दिसंबर 2013 तक Rcom सब्सक्राइबर्स के रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने को कहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.