Thursday, Jun 01, 2023
-->
the-shade-of-yoga-scattered-in-ghaziabad-lakhs-of-people-practiced-yoga

सूर्यनमस्कार के साथ हुआ मंगलवार का सूर्योदय गाजियाबाद में बिखरी योग की छटा, लाखों लोगों ने किया योगभ

  • Updated on 6/21/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में मनाया गया। जिसमें गाजियाबादवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिले के लाखों लोग ने योग साधना के इस महायज्ञ में अपनी आहुति दी। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के इतर पूरे जिले में सामाजिक व राजनैतिक संगठन, आरडब्ल्यूए, स्कूल-कॉलेज, अस्पतालों से लेकर सुरक्षा बलों और जेल तक में योगाभ्यास किया गया। मंगलवार की शुरूआत ही गाजियाबादवासियों ने सूर्योदय के साथ-साथ सूर्य नमस्कार से की और योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। 

योग, पीएम की स्पीच और संकल्प के साथ हुआ जिलास्तरीय योग कार्यक्रम 
जिला प्रशासन द्वारा डासना स्थित आईएमएस यूनिवर्सिटी कैम्पस में मानवता के लिए योग थीम के साथ जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, पुरुष और महिलाएं शामिल हुईं। कार्यक्रम का संयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अशोक राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, कार्यक्रम अध्यक्ष सीईओ नोएडा अथॉरिटी ऋतु महेश्वरी, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक ने किया। इसके बाद कर्नाटक के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा व सुना गया। इसमें अखिल भारतीय योग संस्था से जुड़े योग प्रशिक्षक नीरज योगी व उनकी टीम द्वारा योगासन कराए गए। जिसमें साधकों को ग्रीवा शक्ति, घुटना शक्ति, विकासक क्रियाओं, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्ध चक्रासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, उत्थान, मंडूकासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्थानपादासन, अर्ध हलासन, पवनमुक्तासन एवं सर्वासन सहित कपालभाति, नाड़ी शोधन, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराते हुए प्रतिदिन योगाभ्यास का संकल्प दिलाया गया। इसी प्रकार अखिल भारतीय योग संस्थान द्वारा पांडव नगर में सुख सागर फार्म हाउस में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कारोबारियों ने सीखीं योग मुद्राएं
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गाजियाबाद में राष्ट्रीय व्यापार मंडल के द्वारा अपनी समस्त 280 इकाईयों पर योग कराया गया। इस दौरान साहिबाबाद, मोदीनगर, लोनी, मुरादनगर और शहर विधानसभा के सभी व्यापारियों ने योग मुद्राएं सीखीं। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता ने बताया कि योग ही वास्तविकता है। इस दौरान केके शर्मा, राकेश शर्मा, प्रदीप चौधरी, विकास चुग, अशोक भारतीय, संजय गोयल, अजय सिंघल, डॉ सोनिका शर्मा, समीर शर्मा, प्रवीण भाटी, सलभ सिंघल आदि मौजूद रहे। 

पैरैेट्स एसोसिएशन ने विजय नगर में किया आयोजन 
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने विजय नगर के बी ब्लॉक स्थित पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था के पदाधिकारी जसवीर रावत द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्य्म से योग कराया गया। पैरैंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने इस मौके पर कहा कि योग शरीर में ऊर्जा का संचार करता है और मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है। प्राणायाम, आसन, योग मुद्राएं करने से बॉडी में ऑक्सीजन का बेहतर संचार होता है। स्वस्थ जीवन के लिए योग करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर कौशल ठाकुर, नरेश कसोना, मनोज शर्मा, विजय चौबे, अजित चौहान, सुरेश प्रजापति, राहुल गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, मनोज वर्मा रामभूल आदि मौजूद रहे।  

भाजपाईयों ने 350 से ज्यादा जगहों पर किया आयोजन 
भारतीय जनता पार्टी ने योग दिवस के मौके पर पूरे गाजियाबाद में साढे 3 सौ ज्यादा जगहों पर आयोजन किए। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्रों में योग दिवस मनाया गया। महानगर के सभी 20 मंडलों में भाजपा ने कार्यक्रम किए। इस दौरान महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने चंद्रशेखर पार्क शालीमार गार्डन, राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने बाल्मीकि पार्क नवयुग मार्केट, शहर विधायक अतुल गर्ग ने पंडित दीनदयाल पार्क प्रताप विहार, विधायक सुनील शर्मा ने कैलाश मानसरोवर, विधायक अजीत पाल त्यागी ने शिवालिक पार्क अशोक नगर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने मिहिर भोज पार्क, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता दयाल नेहरू नगर, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने वसुंधरा, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बलदेव राज शर्मा ने कवि नगर रामलीला ग्राउंड, चेयरमैन विकास तेवतिया ने राणा मैरिज होम मुरादनगर, चेयरमैन रीना भाटी ने इंदिरा विहार खोड़ा, ब्लॉक प्रमुख राजीव त्यागी ने शिव मंदिर अशोक नगर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

स्कूल और कॉलेजों में पठाया गया योग का पाठ
जिले के ज्यादातर स्कूलों और कॉलेजों में भी मंगलवार को योग का पाठ ही पढाया गया। जिसमें छात्रों ने ना सिर्फ योगाभ्यास किया बल्कि योग के जीवन में महत्व को भी समझा। इस मौके पर जीटी रोड स्थित इंग्राहम इंस्टिट्यूट में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन यूपी बटालियन एनसीसी, यूनिवर्सल योगा अलाइयन्स के सहयोग से हुआ। जिसमें योग गुरु सुरेश पाल ने यूवाईए द्वारा नृत्य रूप में योगासन करवाया। इस दौरान लगभग दो सौ से अधिक छात्रों के द्वारा योग प्रदर्शन किया गया। वहीं वसुंधरा स्थित मेवाड़ कॉलेज में इंटरनेशनल योग दिवस पर योग पर विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। जिसको संबोधित करते हुए योग भारती ट्रस्ट ऋषिकेश के अध्यक्ष आचार्य नीरज योगी ने कहा कि तन, प्राण, इंद्रियां, मन और मस्तिष्क की एकाग्रता बिना सम्बंधों की नींव मजबूत नहीं हो सकती। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए इन पांच तत्वों को एकजुट होना परम आवश्यक है। राजेन्द्र नगर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया। ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में इस मौके पर छात्राओं ने विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया। जिसमें सूर्य नमस्कार , प्राणायाम मेडिटेशन , प्रार्थना और संकल्प के साथ योग दिवस को मनाया गया । 

चिकित्सा संस्थानों ने योग से सिखाया निरोग रहने का नुस्खा
चिकित्सा संस्थानों ने योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर योग से निरोग रहने का नुस्खा समझाया। आईएमए ने भारतीय योग संस्थान के साथ मिलकर आडू पार्क में डॉक्टर्स और उनके लिए प्रियजनों के साथ योग दिवस मनाया। जहां लोगों को योग के फायदों से अवगत कराया गया। ऐसा ही कार्यक्रम वसुंधरा-14ए स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित हुआ। अरहिंत चैरिटेबल हॉस्पिटल सोसायटी, जैन हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर की ओर से सुबह करीब 6 बजे शिविर की शुरुआत हुई। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत लक्ष्मी मावी ने शिरकत की। 

सोसाइटियों में भी रही योग दिवस की धूम 
शहर की आवासीय सोसाइटियों में भी योग दिवस पर आयोजन हुए। जिसमें सोसाइटीवासियों ने हिस्सा लिया। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में योगा टीचर आरती बंसल ने बड़ी संख्या में महिलाओं को योगाभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि योग करने से मनुष्य अनेक असाध्य रोगों से भी राहत या सकता है। योग से तन तो स्वस्थ रहता ही है। साथ ही मन-मस्तिष्क भी बेहतर होता है। इसके अलावा शहर पॉश इलाकों जैसे राजनगर, कविनगर, इंदिरापुरम, वंसुधरा, वैशाली, क्रॉसिंग रिपब्लिक व राजनगर एक्सटेंशन आदि में सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए द्वारा भी योग के कई आयोजन करवाए गए। 

सुरक्षा बलों से लेकर कैदियों तक ने किया योगाभ्यास 
जिले में योग दिवस के मौके हुए विभिन्न आयोजनों में एनडीआरएफ, पीएसी, होमगार्ड समेत जिला कारागार में कैदियों ने भी योग का अभ्यास किया। नेहरू युवा केन्द्र, जिला खेल कार्यालय एवं होमगार्ड विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग दिवस का आयोजन महामाया स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सिटी मजिस्ट्रेट गम्भीर सिंह ने किया। कार्यक्रम में हजारों योग साधकों ने हिस्सा लिया। कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में आज़ादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी, सभी पदाधिकारी तथा जवानों द्वारा एक साथ योगाभ्यास किया गया। बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ में योग एंव प्राणायाम एक नियमित दिनचर्या का भाग है। परंतु अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 6 ऐतिहासिक स्थलों पर आयोजित योग कार्यक्रमों में भी गाजिय़ाबाद स्थित एनडीआरएफ बटालियन की भागीदारी रही। इसी प्रकार 41 वीं वाहिनी पीएसी में राजेश कुमार श्रीवास्तव अध्यक्षता में योगा के प्रशिक्षक प्लाटून कमांडर प्रेमचंद सिंह तथा पीटीआई रूपेंद्र कुमार के निर्देशन में वाहिनी परिसर में ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, दंडासन भद्रासन, वज्रासन सहित अन्य योगासनों का अभ्यास कराया गया। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के निर्देश पर योग प्रशिक्षक द्वारा जिला कारागार परिसर में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, जेल स्टाफ, पैनल अधिवक्तागण, प्राविधिक स्वयंसेवक आदि को जिला कारागार परिसर स्थित लॉन में योग कराया गया। योग कार्यक्रम में उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ जज न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर, अपर जिला जज प्रथम रामचंद्र यादव, अपर जिला जज छवि, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिलिंद कुमार सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नेहा रूंगटा, जिला कारागार अधीक्षक आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार आदि मौजूद रहे। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.