नई दिल्ली/टीम डिजीटल। अग्निपथ योजना के विरोध सोमवार को भारत बंद का ऐलान किया गया था। लेकिन गाजियाबाद में इसका असर देखने को नहीं मिला। हालांकि पुलिस व प्रशासन लगातार चौकन्ना रहा। कई विपक्षी नेताओं को नजर बंद भी किया गया। वहीं अधिकारियों की तमाम संवेदनशील इलाकों पर नजर बनी रही। जनजीवन सामान्य रहा। बाजार, स्कूल-कॉलेज व यातायात सामान्य रहा। कहीं भी किसी भी प्रकार के बवाल का मामला प्रकाश में नहीं आया। इसी के साथ अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली।
रविवार रात से ही चौकन्नी रही अफसरशाही जिले में किसी भी प्रकार का बवाल ना हो, इसके लिए रविवार रात से ही अफसरशाही चौकन्नी रही। जिलें शहर, लाइनपार, ट्रांस हिंडन, लोनी, मुरादनगर और मोदीनगर में पुलिस बल उन तमाम जगहों पर तैनात रहा, जहां से विरोध होने की संभावना थी। इसके साथ ही मेरठ एक्सप्रेस-वे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, रेलवे स्टेशन, आरआरटीएस का दुहाई डिपो, बस अड्डे पर भी पुलिस सतर्क रही। खेल के मैदानों व पार्कों पर भी पुलिस की नजर थी। जहां से युवाओं के इकट्ठा होने और विरोध करने की संभावना थी। शहर के प्रमुख चौराहों, खेल मैदान व पार्कों में फोर्स को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं चौराहों पर भी चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इसके अलावा सभी एडीएम, एसडीएम, एसीएम ने अपने-अपने आवंटित क्षेत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ गश्त की। आचार्य प्रमोद कृष्णम समेत कई नेता हुए नजरबंद पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम् के अलावा अन्य नेताओं को एहतियातन नजरबंद भी किया। सोमवार सुबह आचार्य प्रमोद कृष्णम को राजेन्द्र नगर स्थित आवास पर हाऊस अरेस्ट किया गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य नरेन्द्र राठी, आचार्य प्रमोद कृष्णम का हाल जानने पहुंचे तो उन्हें भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इसके अलावा समाजवादी छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष अंशु ठाकुर समेत अन्य नेताओं को भी पुलिस ने नजरबंद कर दिया। अंशु ठाकुर ने घर पर भी अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा। 30 से ज्यादा लोकल ट्रेनें रहीं रद्द अग्निपथ योजना को लेकर भारत बंद के आहवाह्न को देखते हुए सोमवार को दिल्ली-गाजियाबाद, मेरठ, पलवल रूट पर चलने वाली तीस से अधिक लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया। जिसकी वजह से हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिले में पडऩे वाले सभी रेलवे स्टेशनों व हाल्ट पर सिविल पुलिस के साथ ही आरपीएफ व जीआरपी फोर्स तैनात रही। आरपीएफ प्रभारी यशवंत सिंह सलूजा ने बताया कि यात्रियों को पूरी पड़ताल के बाद ही स्टेशन में प्रवेश दिया गया।
शुक्रवार को भाकियू करेगी प्रदर्शन अग्निपथ योजना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी। भाकियू के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि करनाल में हुई बैठक के बाद 24 मार्च को पूरे देश में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है।
वाणिज्यिक सिलेंडर के दाम 83.5 रुपये घटे, विमान ईंधन कीमतों में भी...
अमित शाह का बड़ा ऐलान- मणिपुर हिंसा की जांच करेगा न्यायिक आयोग
10 YRS of YJHD: दीपिका, रणबीर संग फिल्म की टीम ने जमकर की पार्टी,...
साक्षी हत्याकांड: अदालत ने आरोपी की हिरासत तीन दिन बढ़ाई
उम्मीद से ज्यादा चालक और शातिर निकला साहिल, जानता है कानूनी...
लोगों को पांच सौ का नोट दिखा धरा देते थे कागज की गड्डी, 3 ठग गिरफ्तार
मोदी सरकार के 9 वर्ष की उपलब्धियों को सड़क से लेकर घरों तक पहुंचाएगी...
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...