Sunday, May 28, 2023
-->
the-speed-of-corona-infection-increased-61-new-patients-were-found-in-the-last-24-hours

कोरोना संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, बीते 24 घंटे में 61 नए मरीज मिले, 5 मरीज भर्ती

  • Updated on 6/19/2022

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण का फैलाव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। रविवार को भी 61 लोग कोरोना से ग्रस्त पाए गए। जबकि, रविवार को 22 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। संक्रमण के फैलाव के चलते सक्रिय मरीजों की संख्या भी 291 तक पहुंच चुकी है। संक्रमितों में पांच मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है। 

रविवार को भी संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई। इससे पूर्व शनिवार को 53, 17 जून को 52, 16 जून को 49, 15 को 45 व 14 को 28 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। जून में ही अब तक 478 मरीज सामने आ चुके है। इसमें बीते पांच दिनों में 227 मरीज मिले है। रविवार को जारी कोविड रिपोर्ट में 21 से 40 आयु वर्ग के सबसे अधिक 32 मरीज मिले है।

संक्रमण का फैलाव की स्थिति यह है कि बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.30 फीसदी पहुंच गई है। चिंता की बात यह है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव होने के साथ ही यह गंभीर भी हो रहा है। जिले में पांच मरीजों का उपचार कोविड अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह मरीज अन्य बीमारी का इलाज कराने भर्ती हुए थे, कोविड टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब उनका कोरोना का इलाज चल रहा है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता का कहना है कि संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, कोरोना को मात देने में भी मरीज सफल हो रहे है। अस्पताल में भर्ती मरीज भी जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है। 80 फीसदी से अधिक आरटी-पीसीआर टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की जा रही है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.