Thursday, Nov 30, 2023
-->
the temple of lord hanuman and his wife suvarchala

इस मंदिर में होती है भगवान हनुमान और उनकी पत्‍नी सुवर्चला देवी की पूजा

  • Updated on 8/21/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदू धर्म में हनुमान जी की पूजा बाल ब्रहम्चारी के रूप में की जाती है, लेकिन हमारे देश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां हनुमान जी के साथ-साथ उनकी पत्नी सुवर्चला की भी पूजा होती है। यह मंदिर लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है कि क्या सच में हनुमान जी बाल ब्रहम्चारी थे या नहीं? यहां भक्त पूरी श्रद्धा के साथ दोनों की पूजा करते हैं। आइए आपको बताते है भारत के इकलौते इस मंदिर के बारे में जहां हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला की साथ पूजा होती है।

यह है पवित्र कथा महाकालेश्वर की, जानिए क्यों कहते हैं उन्हें राजाधिराज

यहां है मंदिर

तेलंगाना के खम्मम जिले में हनुमान जी और उनकी पत्नी सुवर्चला की पूजा होती है। ,हां पर बना यह पुराना मंदिर सालों से लोगों का आकर्षण का केंद्र रहा है। स्थानीय लोग ज्येष्ठ शुद्ध दशमी को हनुमान जी के विवाह के रूप में मनाते हैं। हालांकि उत्तर भारत में रहने वाले लोगों के लिए यह किसी आश्चर्य से कम नहीं है, क्योंकि हनुमान जी को बाल ब्रहम्चारी माना जाता है।

Navodayatimes

सूर्य की पुत्री से हुआ था विवाह

पराशर संहिता में हनुमान जी के विवाहित होने का प्रमाण मिलता है। उनका विवाह सूर्यदेव की पुत्री सुवर्चला से हुआ था। संहिता के अनुसार हनुमान जी ने सूर्य देव को अपना गुरू बनाया था। सूर्य देव के पास 9 दिव्य विघाएं थीं। इन सभी विघाओं का ज्ञान बजररंग बली प्राप्त करना चाहते थे। सूर्य देव ने इन 9 में से 5 विघाओं का ज्ञान तो हनुमान जी को दे दिया, लेकिन शेष 4 विघाओं के लिए सूर्य के समक्ष एक संकट खड़ा हो गया। शेष 4 दिव्य विघाओं का ज्ञान सिर्फ उन्हीं शिष्यों को दिया जा सकता था जो विवाहित हों। हनुमान जी बाल ब्रहम्चारी थे, इस कारण सूर्य देव उन्हें शेष 4 विघाओं का ज्ञान देने में असमर्थ हो गए। इस समस्या के निराकरण के लिए सूर्य देव ने हनुमान जी से विवाह करने की बात कही। बहुत आनाकानी करने के बाद हनुमान जी ने विवाह के लिए हां कर दी। 

Navodayatimes

हनुमान जी की रजामंदी मिलने के बाद सूर्य देव के तेज से एक कन्या का जन्म हुआ। इसका नाम सुवर्चला था। सूर्य देव ने हनुमान जी को सुवर्चला से शादी करने को कहा। सूर्य देव ने यह भी बताया कि सुवर्चला से विवाह के बाद भी तुम हमेशा बाल ब्रहम्चारी ही रहोगे, क्योंकि विवाह के बाद सुवर्चला पुन:तपस्या में लीन हो जाएगी। हिंदू मान्यता की मानें तो, सुवर्चला किसी गर्भ से नहीं जन्मी थी, ऐसे में उससे शादी करने के बाद भी हनुमान जी के ब्रहम्चर्य में कोई बाधा नहीं पड़ी और बजरंग बली हमेशा बाल ब्रहम्चारी ही कहलाए।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.