Thursday, Mar 30, 2023
-->
the-total-number-of-samples-tested-up-to-july-1-is-90-lakh-djsgnt

देशभर में बढ़ी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार! अब तक इतने लोगों की हो चुकी है जांच

  • Updated on 7/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस का कहर थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। आए दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। देशभर में टेस्टिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर आईसीएमआर ने थोड़ी राहत दी है। आईसीएमआर ने बताया कि पिछले 24 घंटे के भीतर 2,29,588 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई। नए टेस्टिंग के बाद देशभर में अब तक 90,56,173 लोगों की कोरोना जांच हुई  है।

नहीं थम रहा है कोरोना का कहर
देशभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना से 6,05,220 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 17,848  लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 3,59,896 इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,27,410  है। 

दिल्ली हाई कोर्ट ने बैंक्वेट हॉल की याचिकाओं पर केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

दिल्ली में संक्रितों का आंकड़ा 89 हजार पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। यहां बुधवार को 24 घंटों में कोरोना के  2442  नए मामले सामने आए हैं और एक दिन में 61 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही राजधानी में संक्रमण के कुल मामले 89,802 हो गए हैं। संक्रमण के कुल मामलों में सक्रिय मामलों की संख्या 27,007 है। वहीं 59,992 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। यहां अब तक 2,803 लोगों की जान जा चुकी है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.