Saturday, Jun 10, 2023
-->
the unique discovery of maharaja agrasen students created plasma donors app pragnt

महाराजा अग्रसेन के छात्रों की अनोखी खोज! बनाया 'प्लाज्मा डोनर्ज' ऐप

  • Updated on 5/10/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी के दौरान थमती सांसों की रफ्तार से जूझते इंसान को एक-दूसरे के मदद की जरूरत है। ऐसे में महाराजा अग्रसेन टेक्निकल एजुकेशन सोसायटी के छात्रों ने कोविड-19 मरीजों के लिए 'मेट्स वॉरियर्स: प्लाज्मा डोनर्ज' नाम से एक ऐप तैयार किया है। वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान मेट्स के चेयरमैन विनीत कुमार गुप्ता ने रविवार को इस ऐप को लॉन्च किया। 

सिसोदिया बोले- दिल्ली सरकार ने दिया टीके की 1.34 करोड़ खुराक का आर्डर, लेकिन केंद्र ने...

कोविड मरीजों व प्लाज्मा डोनर्ज को आपस में जोड़ेगा यह ऐप
बता दें कि इस ऐप का उद्देश्य कोविड-19 से ठीक हो चुके प्लाज्मा डोनर्ज और कोविड मरीजों को आपस में जोड़ना है। साथ ही इस ऐप में महामारी पर विजय पाने के सभी साधन जैसे कि ऑक्सीजन की उपलब्धता, ब्लड डोनर्ज की लिस्ट, अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं और भविष्य में ऑर्गन डोनर्ज की जानकारी भी सुनिश्चित की जाएगी। लॉन्च कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर आमंत्रित हेमेटोलोगिस्ट एंड बोन मैरो ट्रान्सप्लांट स्पेशलिस्ट डॉ. गौरव दीक्षित ने कोविड से जुड़ी हर भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया और कोविड से ठीक हो चुके लोगों को बढ़-चढ़ कर प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की।

ईद की नमाज को लेकर दिल्ली के शाही इमामों ने मुसलमानों से की खास अपील

एफपीआरटी के अध्यक्ष कवि राजेश चेतन ने इस दौरान कोरोना पर रचित अपनी कविता 'फिर भी कोविड' के माध्यम से एक नई सोच प्रस्तुत की। इस दौरान विश्व रामायण आश्रम के संस्थापक अजय भाई, मोटिवेशनल स्पीकर मनमोहन दत्त, मेट्स वारियर्स क्लब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोहन गर्ग, जगदीश मित्तल, मेट की निदेशक डॉ. नीलम शर्मा और मेम्स के निदेशक डॉ. रवि कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र ऑनलाइन जुड़े हुए थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.