Tuesday, Jun 06, 2023
-->
The weightage of term-1 and term-2 examination in 10th-12th result is not decided yet: Bhardwaj

10वीं-12वीं रिजल्ट में टर्म-1 व टर्म-2 परीक्षा का वेटेज अभी तय नहीं : भारद्वाज

  • Updated on 5/31/2022

नई दिल्ली/पुष्पेंद्र मिश्र। : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 26 अप्रैल से 10वीं-12वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 15 मई को 10वीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो गई हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने सोमवार को 10वीं कक्षा के रिजल्ट और मूल्यांकन पर सवालों के जवाब में कहा कि 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रक्रिया में है।

10वीं की उत्तर पुुस्तिकाओं का मूल्यांकन जून के पहले हफ्ते में होगा खत्म 
बोर्ड जून में 10वीं कक्षा का मूल्यांकन पूर्ण कर लेगा। जिसके बाद रिजल्ट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने 12वीं कक्षा के छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर कहा कि 15 जून को 12वीं कक्षा की परीक्षाएं खत्म हो रही हैं। जिसके बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह तक 12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चलेगा। इसके बाद 12वीं कक्षा का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

12वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जुलाई प्रथम हफ्ते में होगा पूरा 
10वीं-12वीं कक्षा के छात्रों को टर्म-1 वेटेज और टर्म-2 वेटेज पर उन्होंने कहा कि बोर्ड ने फिलहाल किसी भी टर्म के अंकों का क्या वेेटेज रहेगा ये तय नहीं किया है। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद जब रिजल्ट तैयार होने लगेगा तो हम इस प्रक्रिया से गुजरेंगे। लिहाजा परीक्षाएं समाप्त होने पर ही टर्म-1 व टर्म-2 परीक्षा के वेटेज पर कुछ कहा जा सकता है। बता दें सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में 10वीं-12वीं कक्षा के 34 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष परीक्षा दी है।
 

comments

.
.
.
.
.