Sunday, Apr 02, 2023
-->
there-in-not-first-case-of-dead-bodies-mysteriously-go-missing-from-graveyard

पहले भी कब्र से गायब हो चुकी है नवजात की लाश, तीन साल पहले हुई थी ऐसी ही घटना

  • Updated on 7/15/2018

देहरादून/ब्यूरो। वैश्य नर्सिंग होम स्टॉफ पर बच्चा बदलने और कब्र से बच्चे के शव को चोरी करने के आरोपों के बीच एक और गंभीर मामला सामने आया है। रुड़की से देहरादून पहुंचे एक परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके साथ भी तीन साल पहले इसी तरह की घटना हुई थी। 

इसकी शिकायत नालापानी चौकी से की गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। रुड़की से देहरादून पहुंचे संजीव पाठक का कहना है कि गौरव आहूजा के बच्चे के साथ हुई घटना की खबर मिलने के बाद उन्होंने संपर्क किया। 

इसके बाद गौरव आहूजा और संजीव पाठक ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के आवास पर पहुंचकर मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की है। सीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीआईजी अजय रौतेला ने भी मामले को गंभीर माना है और जांच कराने की बात कही है।

वैश्य नर्सिंग होम बच्चा बदलने और कब्र से बच्चा चोरी के आरोप में पहले से ही घिरा है। पुलिस जांच में जुटी है। लेकिन शनिवार को एक और गंभीर आरोप उस वक्त लग गया, जब रुड़की निवासी संजय पाठक ने आरोप लगाया कि उनके साथ भी 2015 में इसी तरह की घटना हुई थी। 

प्रदेश सरकार विरोधी बयान देने पर विधायक संजय गुप्ता को नोटिस भेजेगी भाजपा

संजय पाठक ने बताया कि 14 जून 2015 को उनकी पत्नी को वैश्य नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। 16 जून 2015 को उनकी पत्नी संजना पाठक ने बेटे को जन्म दिया। नर्सिंग होम प्रबंधन ने बच्चे को सीरियस बताते हुए 45 हजार का बिल बना दिया। 17 जून और 18 जून को भी दवाइयां मंगवाई गई।

18 जून को डाक्टर ने बताया, बच्चा स्वस्थ है। लेकिन रात को फोन आया कि बच्चे की तबियत खराब हो गई है। कुछ टेस्ट कराए गए। रात को तीन बजे बताया गया कि बच्चे की मौत हो गई। बकौल संजय पाठक, नर्सिंग होम स्टॉफ ने कहा कि उनका एक स्टॉफ का बंदा उनके बच्चे के दफनाने में सहयोग कर देगा। 

इसके बाद वैश्य नर्सिंग होम के स्टॉफ के व्यक्ति के साथ जाकर तपोवन इलाके में बच्चे को दफना दिया गया। संजय रुड़की लौट गये, लेकिन अगले दिन देहरादून निवासी बड़े भाई संजीव पाठक 20 जून 2015 को बच्चे की कब्र के पास गए तो कब्र खुदी हुई मिली और बच्चे का शव गायब था। संजय पाठक का कहना है कि इस संबंध में नालापानी चौकी पुलिस को शिकायत भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।

बीजेपी सीएम को दावत देना पड़ा भारी, बसपा ने दिखाया शहजाद को बाहर का रास्ता

सीएम दरबार में पहुंचा मामला
संजय पाठक अपने साथ हुई घटना की जानकारी देने के लिए सीएम आवास पहुंचे। संजय पाठक के साथ गौरव आहूजा भी साथ थे। दोनों ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। गौरव आहूजा ने अपने बच्चे के मामले में अपनी लिखित शिकायत भी सीएम को दी।

संजय पाठक का कहना है कि सीएम ने कहा है कि उनकी जानकारी में ये मामला है। आश्वासन देते हुए मामले में जल्द कार्रवाई की निर्देश जारी किए हैं। संजय पाठक ने कहा है कि उनको पूरी उम्मीद है कि मामले का जल्द खुलासा होगा।

बुधवार को गौरव ने डीआईजी से की थी शिकायत
विजय पार्क निवासी गौरव गुप्ता ने बुधवार को डीआईजी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि वैश्य नर्सिंग होम में उनका बच्चा बदला गया है। बाद में कब्र से बच्चा चोरी हो गया। इन गंभीर आरोप से जुड़े मामले को पंजाब केसरी/नवोदय टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया तो डीआईजी अजय रौतेला ने मामले को गंभीर मानते हुए एसपी सिटी प्रदीप राय को जांच के आदेश दिये।

गौरव आहूजा की शिकायत के बाद वैश्य नर्सिंग होम के स्वीपर दिनेश को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। साथ ही नर्सिंग होम के कैमरों को भी खंगाला। पुलिस ने अपनी जांच के दौरान नर्सिंग होम से तपोवन तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगालकर अपनी जांच को आगे बढ़ाया।

साथ ही इस मामले में पीड‍़ित पिता गौरव आहूजा सहित उनके परिचित और रिश्तेदारों के बयान भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस वन विभाग की टीम को भी अपनी इन्वेस्टिगेशन में शामिल किया है। लेकिन अभी तक पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची।

उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश के संकेत, जारी हुआ अलर्ट

दूसरी शिकायत की भी होगी जांच:डीआईजी
कब्र से बच्चा चोरी होने के आरोप से जुड़ा दूसरा मामला जब सीएम आवास तक पहुंचा और इस संबंध में डीआईजी अजय रौतेला से बात की गई, तो डीआईजी ने इस मसले पर एसएसपी से बात की। डीआईजी का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है, लेकिन दूसरी शिकायत के आधार पर भी जांच को तेज़ किया जायेगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.